11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानक पूरे करनेवाले का ही निबंधन

आरटीइ : पूर्व में दिये गये सभी आवेदन किये गये रद्द, कई स्कूलों के निबंधन की समय सीमा समाप्त पटना : अगर स्कूलों का निबंधन कराना है, तो पहले आरटीइ मानक को पूरा कर लें, क्योंकि आरटीइ मानक पूरा किये बगैर संचालित स्कूल न केवल अवैध माने जायेंगे, बल्कि उन स्कूलों को निबंधन प्रक्रिया से […]

आरटीइ : पूर्व में दिये गये सभी आवेदन किये गये रद्द, कई स्कूलों के निबंधन की समय सीमा समाप्त
पटना : अगर स्कूलों का निबंधन कराना है, तो पहले आरटीइ मानक को पूरा कर लें, क्योंकि आरटीइ मानक पूरा किये बगैर संचालित स्कूल न केवल अवैध माने जायेंगे, बल्कि उन स्कूलों को निबंधन प्रक्रिया से भी बाहर कर दिया जायेगा. सर्व शिक्षा अभियान के तहत फरवरी माह में कुल 68 स्कूलों के निबंधन की समय सीमा खत्म हो गयी थी. उन स्कूलों से पुन: निबंधन कराने के लिए आरटीइ मानक पूरा करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन तीन साल बाद भी मात्र 16 स्कूल ही आरटीइ मानक को पूरा कर सके हैं. इससे 52 स्कूल, जो आरटीइ मानक पूरा नहीं कर पाए हैं, वैसे स्कूल पुन:निबंधित नहीं हो पायेंगे.
मात्र 308 का ही निबंधन
शिक्षा के अधिकार (आरटीइ)
के तहत सभी निजी स्कूलों का निबंधन किया जाना है. इसके लिए सर्व
शिक्षा अभियान की ओर से 2011-12 में निजी विद्यालयों से आवेदन
मांगे गये थे. इसके तहत जिले में से
मात्र 1649 स्कूलों ने ही आवेदन
दिया था. इनमें 308 स्कूलों काे निबंधित किया गया. शेष 1,341 आवेदनों में से 871 आवेदनों को जांच के बाद निबंधन किया जाना था.
वहीं, 470 स्कूलों को ट्रस्ट और सोसाइटी एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन
नहीं होने के कारण अयोग्य की सूची में डाल दिया गया. इससे पूरे पांच वर्षों
में निबंधन के लिए आये 1649 आवेदनों में कुल 308 का निबंधन किया गया गया है. इनमें 68 स्कूल ऐसे हैं, जिनका निबंध पहले चरण में वर्ष 2014 में ही कर दिया गया था. इन स्कूलों का निबंधन तीन वर्ष तक ही मान्य थे, जो पिछले फरवरी माह में खत्म हो गयी.
16 स्कूल ही मानक पर
68 स्कूलों का दोबारा निबंधन किया जाना है. इसके लिए इन स्कूलों की जांच की गयी है. इनमें मात्र 16 स्कूल ही मानक को पूरा कर पा रहे हैं. इसके अलावा पूर्व में दिये 1341 आवेदनों की समय सीमा समाप्त होने के कारण उन स्कूलों से दोबारा आवेदन की मांग की गयी है.
राम सागर सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान
ये हैं मानक
30 बच्चा पर एक शिक्षक
40 बच्चे पर एक क्लास रूम
20 बच्चे पर एक शौचालय एक यूरिनल, लड़कियों के लिए अलग से यूरिनल की व्यवस्था
प्रशिक्षित शिक्षकों का होना अनिवार्य
समय -समय पर शिक्षकों की ट्रेनिंग की व्यवस्था
नामांकित बच्चों की संख्या
वर्ष स्कूल बच्चे
2011-12 49 319
2012-13 49 329
2013-14 49 700
2014-15 49 600
2015-16 85 1169

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें