Advertisement
पार्कों में औषधीय पौधों के बारे में मिलेगी जानकारी
पटना : अब पार्कों में शुद्ध आवोहवा ही नहीं, बल्कि सेहत से संबंधित पौधों की भी जानकारी ले सकेंगे. पर्यावरण एवं वन विभाग की ओर से अब पार्कों में औषधीय पौधों पर जोर दिया जा रहा है. ताकि लोग अब पार्कों में शुद्ध वातावरण के साथ औषधीय पौधे और उसके गुणाें को भी जान सकें. […]
पटना : अब पार्कों में शुद्ध आवोहवा ही नहीं, बल्कि सेहत से संबंधित पौधों की भी जानकारी ले सकेंगे. पर्यावरण एवं वन विभाग की ओर से अब पार्कों में औषधीय पौधों पर जोर दिया जा रहा है. ताकि लोग अब पार्कों में शुद्ध वातावरण के साथ औषधीय पौधे और उसके गुणाें को भी जान सकें.
पर्यावरण एवं वन विभाग की ओर से चिड़ियाघर समेत छह पार्कों में औषधीय पौधे लगाये जा रहे हैं. इनमें अशोक, अांवला, बेल, बरगद, जामुन के अलावा कई ऐसे पौधे लगाये जा रहे हैं, जो किसी न किसी बीमारियों में मददगार साबित हैं. जैसे मधुमेह रोगियों के लिए जामुन और हृदय रोगियों के लिए अशोक के पौधों को मेडिसिन के रूप में प्रयोग किये जाते हैं.
अब इन पौधों के जरिये पार्कों में घूमने आने वाले लोग इस जानकारी के जरिये प्राकृतिक तरीके से स्वास्थ्य का भी ख्याल रख सकेंगे.
इसके लिए इन पेड़ों के बारे में जानकारी भी दी जायेगी. पेड़ के नीचे बोर्ड लगा कर उसके बारे में बताया जायेगा कि किसका क्या महत्व है. पीपल के पेड़ से अधिक मात्रा में ऑक्सीजन मिलता है. इसके साथ ही अशोक का पेड़ ह्दय रोग से संबंधित बीमारियों में अचूक औषधि है. इसके अलावा अर्जुन, जामुन, पाकड़, दवि, सिरिस, चिरौंजी, बेल आदि औषधीय पौधों को भी लगाया गया है. इतना ही नहीं धार्मिक दृष्टिकोण से रूद्राक्ष के भी पौधे लगाये गये हैं. ताकि लोग उन पौधों के महत्व के बारे में जान सकें. इसके जरिये लोग पुरानी और प्राकृतिक पद्धति की ओर लौट सकें एेसा प्रयास किया जा रहा है.
पार्क में अब घूमने के साथ खेलने का भी ले सकेंगे मजा
पटना. यदि आप पार्क में खेलने और घूमने के शौकीन हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि अब राजधानी में एक ऐसा पार्क विकसित किया जा रहा है. जहां लोग घूमने के साथ-साथ खेलने का भी आनंद ले सकेंगे. हॉडिंग रोड स्थित शहीद वीर कुंवर सिंह पार्क का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. ये सौंदर्यीकरण न केवल पार्क के रूप में किया जा रहा, बल्कि इसे खेल के मैदान के नजरिये से भी विकसित किया जा रहा है. इसकी जिम्मेदारी वन एवं पर्यावरण विभाग को दिया गया है. लगभग 23 एकड़ में बने शहीद वीर कुंवर पार्क का निर्माण तीन पार्ट में किया जाना है. दो करोड़ की लागत से पार्क का निर्माण नये तरीके से किया जा रहा है.
पार्क का पहला हिस्सा बच्चों के लिए विकसित किया जायेगा. जहां बच्चों के लिए तरह-तरह के झूले व झरने की व्यवस्था की जायेगी. दूसरा हिस्सा युवाओं व बुजुर्गों के लिए होगा, जो पूरी तरह से ग्रीनरी हाेगा. इसके अलावा झील बनाये जायेंगे, जो पार्क की खूबसूरती को बढ़ायेगा और साथ ही पर्यटकों को लुभायेगा. पार्क के सबसे अंतिम हिस्से में खेल का मैदान बनाया जाना है. जहां बॉस्केटबॉल , वॉलीबॉल अादि खेलों के लिए कोट तैयार किया जायेगा. लोग रात्रि में भी खेल का मजा ले सकेंगे. इसके लिए पूरी लाइटिंग की भी व्यवस्था की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement