Advertisement
बिहार-नेपाल के ऊपर पहुंचा मॉनसून, होगी भारी बारिश
पटना : मॉनसून बिहार-नेपाल के ऊपर मजबूत रूप में प्रवेश कर चुका है. ऐसे में शनिवार से सोमवार तक राज्य में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तर, दक्षिण-पश्चिम व पूर्वी क्षेत्र में तीन दिनों तक भारी बारिश मॉडरेट रूप से होगी. यानी किसी जिले में एक बार अधिक होगी, तो […]
पटना : मॉनसून बिहार-नेपाल के ऊपर मजबूत रूप में प्रवेश कर चुका है. ऐसे में शनिवार से सोमवार तक राज्य में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तर, दक्षिण-पश्चिम व पूर्वी क्षेत्र में तीन दिनों तक भारी बारिश मॉडरेट रूप से होगी. यानी किसी जिले में एक बार अधिक होगी, तो दूसरे जिले में थोड़ा कम, लेकिन तीन दिनों तक बारिश होती रहेगी.
इस कारण से नेपाल से सटे जिलों को अलर्ट किया गया है. क्योंकि नेपाल में सोमवार के बाद भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है, तो ऐसे में बिहार में बारिश की अवधि तीन दिन से अधिक भी हो सकती है. पटना में शनिवार व रविवार को तेज बारिश होगी और बादल छाये रहेंगे. पिछले तीन दिनों से पटना के लोग गरमी से परेशान हैं. शुक्रवार को भी ऊमस भरी गरमी से लोग परेशान रहे, लेकिन देर शाम हल्की-बूंदा-बांदी के बाद मौसम में हल्का बदलाव नजर आया है.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि अगले तीन दिनों तक बिहार में भारी बारिश की संभावना है. बिहार व नेपाल के ऊपर मॉनसून मजबूती से पहुंच चुका है. ऐसे में पूरे बिहार में तेज बारिश होने की संभावना बन गयी है. शनिवार की सुबह से ही पटना में बादल रहेगा और बारिश भी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement