Advertisement
अब साइबर सेल में पहुंचा केस, गैंग की जांच शुरू
अनट्रेंड दारोगा को आइओ बनाने का मामला पटना : साइबर क्राइम के केस में ठगी के शिकार होनेवाले आवेदकों का मजाक उड़ाने वाली पुलिस अब होश में आ गयी है. गर्दनीबाग थाने में दर्ज कांड संख्या 120/16 की जांच साइबर सेल को दे दी गयी है. साइबर सेल के डीएसपी ने केस के आवेदक सत्येंद्र […]
अनट्रेंड दारोगा को आइओ बनाने का मामला
पटना : साइबर क्राइम के केस में ठगी के शिकार होनेवाले आवेदकों का मजाक उड़ाने वाली पुलिस अब होश में आ गयी है. गर्दनीबाग थाने में दर्ज कांड संख्या 120/16 की जांच साइबर सेल को दे दी गयी है.
साइबर सेल के डीएसपी ने केस के आवेदक सत्येंद्र कुमार से पूछताछ की है. उनके एटीएम कार्ड का सीरियल नंबर भी मांगा गया है. उम्मीद है कि बहुत जल्द पुलिस अपराधियों तक पहुंच जायेगी और केस का खुलासा करेगी. यहां बता दें कि इस केस को प्रभात खबर ने चार जुलाई और 11 जुलाई के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित की है.
इसके बाद खबर का असर हुआ है और जिस केस को अनट्रेंड प्रोमोटी दारोगा प्रभंजन गुरुंग अनुसंधान कर रहे हैं, उसे अब साइबर सेल भी देखने लगा है.
गौरतलब है कि सत्येंद्र की पत्नी अंजू कुमारी शिक्षिका हैं. उनके फुलवारी शरीफ एसबीआइ बैंक खाते से करीब 48 हजार रुपये उड़ा दिये गये हैं. पैसा उड़ानेवालों ने बिना एटीएम पासवर्ड पूछे ऐसा किया है. फोन परखुद को बैंककर्मी बता कर बात करनेवाली महिला ने बातों में उलझाया और बैंक खाते में दर्ज रजिस्टर्ड नंबर को चेंज करके रकम की निकासी कर ली है. इस केस में पहले लापरवाही बरतने वाली पुलिस अब सतर्कता से काम कर रही है.
अब सबको नहीं मिलेगी इंटरनेट बैंकिंग सेवा
अंजू कुमारी ने खाते से पैसा निकलने के बाद एसबीआइ के टोल फ्री नंबर पर एटीएम ब्लॉक करने के लिए कॉल किया था. इसके बाद भी एटीएम ब्लाॅक नहीं होने पर उन्होंने गांधी मैदान स्थित एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र में शिकायत की थी. इस पर महाप्रबंधक ने एक आदेश जारी किया है.
11 जुलाई की रात 7.58 मिनट पर एसबीआइ ग्राहकों के बैंक में मौजूद रजिस्टर्ड नंबर पर बैंक की तरफ से भेजे गये एसएमएस के मुताबिक अब इंटरनेट बैंकिंग की सेवा सबको नहीं दी जायेगी. खास करके देहाती क्षेत्र में इस पर रोक लगा दी गयी है.
ऐसा सुरक्षा के दृष्टिकोण से किया गया है. इसके बावजूद अगर किसी को यह सेवा चाहिए, तो उसे टोल फ्री नंबर मोबाइल 9223966666 पर फोन करना होगा. इसके बाद फोन करने वाले ग्राहकों को सेवा दी जायेगी. बैंक सूत्रों की मानें तो इस नियम के अाने के बाद फर्जीवाड़े पर एक हद तक अंकुश लग सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement