Advertisement
लो प्रेशर जोन का दायरा बढ़ा, आज रात से बारिश
पटना : झारखंड के समीप बनने वाले लो प्रेशर जोन का दायरा सोमवार को बढ़ा है. दूसरी ओर एमपी के आगे भी लो प्रेशर जोन डेवलप होने लगा है, जिसका असर मंगलवार की रात से दिखने लगेगा और बुधवार से हल्की व तेज बारिश शुरू हो जायेगी. दोनों लो प्रेशर जोन काफी मजबूत हैं. इस […]
पटना : झारखंड के समीप बनने वाले लो प्रेशर जोन का दायरा सोमवार को बढ़ा है. दूसरी ओर एमपी के आगे भी लो प्रेशर जोन डेवलप होने लगा है, जिसका असर मंगलवार की रात से दिखने लगेगा और बुधवार से हल्की व तेज बारिश शुरू हो जायेगी. दोनों लो प्रेशर जोन काफी मजबूत हैं. इस कारण से 14 से 16 जुलाई तक पूरे बिहार में भारी बारिश की संभावना बढ़ गयी है. मंगलवार सुबह से आसमान में बादल रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना बिल्कुल कम है. शाम के बाद मौसम में तेजी से बदलाव होगा और देर रात के बाद कई जिलों में बारिश भी होगी.
सोमवार को भी दिन भर रहा बादल, पर नहीं हुई बारिश
पटना में मौसम का बदला मिजाज देखने को मिला. सुबह से दोपहर तक बादल व धूप की लुकाछुपी चलती रही. कभी-कभी ऐसा लगा कि अब तेज बारिश शुरू होगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और कहीं से बारिश होने की सूचना मौसम विज्ञान केंद्र को नहीं मिली. देर शाम तक आसमान में बादल छाया रहा, लेकिन बारिश नहीं हुई. बादल रहने से सड़क पर निकलने वालों को थोड़ी राहत मिली और गरमी कम लगी.
झारखंड के समीप बना लो प्रेशर अभी काफी मजबूत है. वहीं एमपी के आगे भी दूसरा लो प्रेशर तेजी से बन रहा है. जिस तरह से दोनों लो प्रेशर बिहार की ओर बढ़ रहा है. उसके मुताबिक 14 से 16 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है.
एके सेन, निदेशक, मौसम विज्ञान केंद्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement