Advertisement
अब वैशाली के आरएन कॉलेज और सुबही मध्य विद्यालय एसआइटी के रडार पर
पटना : बिहार बोर्ड रिजल्ट घोटाले के अनुसंधान में हर दिन एक नयी कड़ी जुड़ रही है. अब वैशाली के ही आरएन कॉलेज व सुबही मध्य विद्यालय पुलिस के टारगेट पर आ गये हैं. एसआइटी के मुताबकि इन दोनाें स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था, लेकिन यहां की उत्तरी पुस्तिकाएं बच्चा राय के कॉलेज […]
पटना : बिहार बोर्ड रिजल्ट घोटाले के अनुसंधान में हर दिन एक नयी कड़ी जुड़ रही है. अब वैशाली के ही आरएन कॉलेज व सुबही मध्य विद्यालय पुलिस के टारगेट पर आ गये हैं. एसआइटी के मुताबकि इन दोनाें स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था, लेकिन यहां की उत्तरी पुस्तिकाएं बच्चा राय के कॉलेज वीआर से बरामद हुई थी. कॉपियों पर उत्तर भी लिखा हुआ था. कॉपियां बॉयोलाजी की थीं.
अब इसको लेकर दोनों स्कूलों के केंद्राधीक्षकों से पूछताछ की जायेगी. उनकी तलाश में एसआइटी वैशाली रवाना हो गयी है. दोनों को पटना लाया जायेगा और उनसे पूछताछ होनी है. इसमें दोनों केंद्राधीक्षक जेल जा सकते हैं.
208 कॉलेजों को मान्यता देनेवाली समिति से अब होगी पूछताछ
फरार चल रहे आठ आरोपितों की गिरफ्तारी पर पुलिस का जोर है. इसके अलावा मान्यतावाले मामले में छानबीन को आगे बढ़ाया जा रहा है. 208 कॉलेजों को मान्यता को लेकर पहले से सवाल खड़ा है. अब देखा जा रहा है कि मान्यता देनेवाली समिति में कौन-कौन लोग शामिल थे. उनसे पूछताछ होगी. इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. पुलिस अब इस बिंदु को खंगाल रही है.
बच्चा राय के एजुकेशनल ट्रस्ट के सात लोगों की तलाश जारी
बच्चा राय के एजुकेशनल ट्रस्ट के कुल 13 सदस्यों में से अब तक छह लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. जबकि सात लोग फरार हैं.
पुलिस उनकी तलाश कर रही है. इसमें ज्यादा लोग वैशाली के ही हैं. पुलिस लगातार उनके घरों पर दबिश दे रही है. वहीं जेल भेजे जा चुके लोग वेल के लिए प्रयास शुरु कर दिये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement