Advertisement
उषा प्रखंड प्रमुख व शांति बनीं उपप्रमुख
दानापुर : उषा देवी नौबतपुर प्रखंड की प्रमुख चुन ली गयी है़ं कुल 24 सदस्यीय पंचायत समिति में उन्हें 15 वोट हासिल हुए और उनकी प्रतिद्वंद्वी बेबी देवी को नौ वोट मिले. इस तरह उन्होंने छह वोटों से बेबी देवी को पराजित कर प्रमुख की कुरसी हासिल कर ली. अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सोमवार […]
दानापुर : उषा देवी नौबतपुर प्रखंड की प्रमुख चुन ली गयी है़ं कुल 24 सदस्यीय पंचायत समिति में उन्हें 15 वोट हासिल हुए और उनकी प्रतिद्वंद्वी बेबी देवी को नौ वोट मिले. इस तरह उन्होंने छह वोटों से बेबी देवी को पराजित कर प्रमुख की कुरसी हासिल कर ली. अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सोमवार को नौबतपुर प्रखंड के प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव किया गया़
इसमें निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ संजीव कुमार ने चुनावी प्रक्रिया पूरी करने के बाद विजयी प्रत्याशी उषा देवी को प्रमाणपत्र देकर प्रमुख के पद पर चयनित घोषित किया़ इसी तरह पंचायत समिति सदस्यों ने उपप्रमुख की कुरसी के लिए भी वोट डाले, जिसमें शांति कुमारी को 17 वोट मिले और उनकी प्रतिद्वंद्वी अनिता देवी व गुप्तेश्वर सिंह को तीन-तीन वोट मिले़ इस तरह 14 वोट से उपप्रमुख शांति देवी निर्वाचित हुईं. इससे पूर्व श्री कुमार ने नवनिर्वाचित पंचायत समिति के सदस्यों को पद की शपथ दिलायी. प्रमुख व उपप्रमुख को भी शपथ दिलायी गयी.
मजे की बात यह है कि पहली बार दाई की काम करनेवाली महादलित उषा देवी नौबतपुर प्रखंड के प्रमुख की कुरसी पर आसीन होंगी़ इस मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी पूनम सिंह मौजूद थी़ उषा देवी के प्रमुख निर्वाचित होने पर मुखिया सिद्धि कुमार ने बधाई दी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement