11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामभरोसे चल रहा मिड डे मील

मसौढ़ी : अनुमंडल के तीनों प्रखंडों मसौढ़ी, धनरूआ एवं पुनपुन के कई स्कूलों में बननेवाला मिड डे मील पूरी तरह से लूट-खसोट का जरिया बन कर रह गया है और बच्चों का निवाला गुरुजी निगलते नजर आ रहे हैं. स्कूल के प्रभारी, प्रखंड मिड डे मील के प्रभारी और वरीय पदाधिकारियों की मिलीभगत से इस […]

मसौढ़ी : अनुमंडल के तीनों प्रखंडों मसौढ़ी, धनरूआ एवं पुनपुन के कई स्कूलों में बननेवाला मिड डे मील पूरी तरह से लूट-खसोट का जरिया बन कर रह गया है और बच्चों का निवाला गुरुजी निगलते नजर आ रहे हैं. स्कूल के प्रभारी, प्रखंड मिड डे मील के प्रभारी और वरीय पदाधिकारियों की मिलीभगत से इस योजना मे वारा-न्यारा किया जा रहा है.

कमोबेश तीनों प्रखंडो में स्थापित स्कूलों में मिड डे मील राम भरोसे चल रहा है.योजना का हाल इन दिनों यह है कि कई दिनों तक पोषाहार बंद रहता है. ग्रामीणों को बताया जाता है कि चावल उपलब्ध न रहने के कारण पोषाहार बंद है, मगर सच्चाई ठीक इसके विपरीत है. स्कूलों को बीआरसी से चावल आवंटित किया जाता है और इसका एक बड़ा हिस्सा बाजारों में बेच दिया जाता है.

यही नहीं स्कूल के प्रभारी गुरुजी मिड डे मील योजना में लूट करने का कई नायाब तरीका खोज निकाले हैं. सबसे पहले तो मेन्यू को दरकिनार कर भोजन दिया जाता है. जब इससे भी इनकी झोली नहीं भरती, तो वे छात्रों की उपस्थिति पंजी में छेड़छाड़ करते हैं, अगर स्कूल में सौ लड़के उपस्थित हो रहे हैं, तो रजिस्टर में डेढ़ सौ से दो सौ छात्रों की उपस्थिति दिखा कर छात्रों के एक बड़े हिस्से पर कुंडली मार कर बैठे रहते हैं. इधर, धनरूआ की नवनिर्वाचित प्रमुख सोहाना जेवी खातून समेत कई जनप्रतिनिधियों ने बताया कि ऐसी शिकायतें पूर्व से ही सुनने को मिल रही हैं, बहुत जल्दी इस पर अंकुश लगाया जायेगा.
क्या कहते हैं एसडीओ
इस संबंध में एसडीओ आनंद शर्मा ने बताया कि अभी तक ये मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया था. बहुत जल्दी नोडल पदाधिकारी के नेतृत्व मे टीम गठित कर केवल मिड डे मील ही नहीं, बल्कि में स्कूल में पढ़ाई की गुणवत्ता व शिक्षकों की उपस्थिति तक की गहराई से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि स्कूलों की खाली पड़ी कुछ जमीन पर सब्जी की खेती करायी जायेगी ताकि बच्चों को हरी सब्जी मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें