Advertisement
अगले पांच में चार दिन बंद रहेंगे बैंक
केवल सोमवार को होगा लेन-देन, हड़ताल की वजह से एटीएम सेवा भी होगी बाधित पटना : ऑल इंडिया इंप्लाइज एसोसिएशन और ऑल इंडिया आॅफिसर्स एसोसिएशन की ओर से देश भर के बैंक कर्मी तथा अधिकारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 12-13 जुलाई को हड़ताल पर रहेंगे. 12 को स्टेट बैंक की पांचों सहयोगी बैंकों में […]
केवल सोमवार को होगा लेन-देन, हड़ताल की वजह से एटीएम सेवा भी होगी बाधित
पटना : ऑल इंडिया इंप्लाइज एसोसिएशन और ऑल इंडिया आॅफिसर्स एसोसिएशन की ओर से देश भर के बैंक कर्मी तथा अधिकारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 12-13 जुलाई को हड़ताल पर रहेंगे. 12 को स्टेट बैंक की पांचों सहयोगी बैंकों में हड़ताल रहेगी. 13 को सभी बैंकों में हड़ताल रहेगी.
वहीं, नौ जुलाई को बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा. दस जुलाई को रविवार है. केवल एक दिन यानी सोमवार को बैंकों में लेन-देन होगा. हड़ताल की वजह से बैंकों को प्रदेश में 10 से 12 हजार करोड़ रुपये का नुकसान झेलना होगा. इसलिए आप आज से ही हो जाइए सचेत. वरना आपको हो सकती है परेशानी. क्योंकि, हड़ताल की वजह से एटीएम सेवा भी बाधित होगा. इसलिए सोमवार को बैंक का कामकाज कर लें.
हड़ताल में हैं शामिल : 12 जुलाई को भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पांच बैंकों के कर्मी हड़ताल पर रहेंगे. बिहार में केवल स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (18 शाखा) स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (तीन शाखा) तथा स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (एक शाखा) है और कर्मचारियों की संख्या 122 है.
6661 बैंक शाखा : इनमें ग्रामीण शाखा 3691, अर्ध शहरी 1680 तथा शहरी शाखा 1290 है.
एटीएम : 6349 : ग्रामीण 1497, अर्ध शहरी 2308, शहरी क्षेत्र 2544.
कर्मचारियों की संख्या : प्रदेश में बैंक कर्मचारी : 38000.
रेल कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित
फुलवारीशरीफ/खगौल : सातवेंं वेतन आयोग की वेतन विसंगतियों को लेकर रेल में आगामी 11 जुलाई को होनेवाली हड़ताल फिलहाल स्थगित हो गयी है . इस संबंध में दानापुर रेल मंडल कर्मचारी यूनियन शाखा-1 के सचिव संजय कुमार मंडल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा न्यूनतम वेतन और फिटमेंट फॉर्मूले पर और एक समिति के गठन के सामान्य आश्वासन पर केंद्रीय श्रमिक संगठनों की राष्ट्रीय संयुक्त संघर्ष समिति ने घोषित अनिश्चितकालीन रेल हड़ताल को स्थगित कर दिया है.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि केंद्रीय वित्तमंत्री ने बयान जारी करके कहा है कि इस के लिए एक समिति का गठन किया जायेगा, जो अपनी रिपोर्ट चार महीने में सरकार को सौंपेगी. इधर, पूर्व मध्य रेल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय, निर्माण ( उत्तर ) में शुक्रवार को ई टेंडर सेवा का शुभारंभ किया गया . इस की जानकारी संबंधित विभाग के उपमुख्य अभियंता , निर्माण ( उत्तर ) एके राय ने देते हुए बताया है कि इस सेवा के शुरू होने से टेंडर कार्य में पारदर्शिता आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement