19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह दिनों में सिर्फ 222 घरों का ही हो सका सर्वे

ऐसे कैसे पहुंचेगी हर घर बिजली पटना : सीएम विद्युत संबंधित निश्चय योजना के अंतर्गत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी घरों में बिजली पहुंचाने के लिए सर्वेक्षण का काम लापरवाही का शिकार हो रहा है. सर्वे कार्य में लापरवाही का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 25 जून को प्रारंभ हुए सर्वे […]

ऐसे कैसे पहुंचेगी हर घर बिजली
पटना : सीएम विद्युत संबंधित निश्चय योजना के अंतर्गत राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी घरों में बिजली पहुंचाने के लिए सर्वेक्षण का काम लापरवाही का शिकार हो रहा है. सर्वे कार्य में लापरवाही का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 25 जून को प्रारंभ हुए सर्वे के बाद अब तक पटना जिले में महज 222 घरों का ही सर्वे पूरा हो सका है. इससे ठीक उलट पूर्वी चंपारण ने 23 हजार, जबकि पूर्णिया ने 13 हजार से अधिक घरों के सर्वे का कार्य पूरा कर लिया है.
सर्वे कर्मियों की लापरवाही से अटका काम : सर्वे कार्य में देरी के पीछे इसमें लगाये गये इंदिरा आवास सहायक और पंचायत रोजगार सेवकों की लापरवाही बतायी जा रही है. दरअसल इस कार्य के लिए विद्युत कार्यपालक अभियंता व विद्युत सहायक अभियंता को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है.
इन्होंने इंदिरा आवास सहायक व पंचायत रोजगार सेवकों को ट्रेनिंग दे दी है. ट्रेनिंग के बाद सहायकों के सरकारी मोबाइल में एप भी डाउनलोड किया गया है, जिसकी मदद से उनको डेली सर्वे की ऑनलाइन रिपोर्ट देनी है. इंजीनियरों को टहला रहे अफसर समय पर सर्वे पूरा करने को लेकर होल्डिंग कंपनी की तरफ से बिजली इंजीनियरों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है. डीडीसी अमरेंद्र कुमार कहते हैं कि बिजली के लिए घर-घर सर्वे में सभी बीडीओ व इंजीनियरों को एक-दूसरे को सहयोग करने को कहा है.
इधर घर-घर सर्वे दो दिन और बढ़ा
पटना : नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा सभी 140 नगर निकायों में कराये जा रहे घर-घर सर्वे के काम के लिए दो दिनों का और समय दिया गया है. पटना नगर निगम, पूर्णिया नगर निगम और कटिहार नगर निगम में सर्वे का काम पूरा नहीं होने के कारण विभाग ने शनिवार तक सर्वे का काम पूरा करने का समय बढ़ा दिया है.
इन तीन नगर निगमों के डाटा संग्रह नहीं होने के कारण शभी निकायों के डाटा को एक जगह संग्रहित कर उसका विश्लेषण करने में समय लग रहा है. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नगर विकास विभाग द्वारा घर-घर स्वच्छ पानी पहुंचाने, शौचालय निर्माण कराने और हर घर तक गली नाली की सुविधा मुहैया कराने के लिए सर्वे कराया जा रहा है. सर्वे में अन्य तरह के आंकड़े भी एकत्र किये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें