Advertisement
मुल्क की अमन व शांति की मांगी दुआ
माहे रमजान. कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गयी अलविदा की नमाज, ईद की तैयारी शुरू पटना/फुलवारी : रहमतो व नेमतो की बारिश का मुकद्दस माहे रमजान के रोजे अब आखिरी पड़ाव में पहुंच गये हैं. शुक्रवार को रमजान का आखिरी जुमा रहा. शुक्रवार को रमजान के आखिरी जुमे को मुसलमानों ने खुदा की बारगाह […]
माहे रमजान. कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गयी अलविदा की नमाज, ईद की तैयारी शुरू
पटना/फुलवारी : रहमतो व नेमतो की बारिश का मुकद्दस माहे रमजान के रोजे अब आखिरी पड़ाव में पहुंच गये हैं. शुक्रवार को रमजान का आखिरी जुमा रहा. शुक्रवार को रमजान के आखिरी जुमे को मुसलमानों ने खुदा की बारगाह में सजदा करते हुए अकीदत के साथ रोजेदारों ने मसजिदों में नमाज-ए-अलविदा अदा की. अलविदा के जुमे को ही छोटी ईद भी कहा जाता है.
अलविदा नमाज के साथ ही ईद के करीब आने की खुशी रोजेदारों में परवान चढ़ जाती है. नमाज अदा करने के दौरान मसजिदों में बुजुर्ग व नौजवानों के साथ छोटे बच्चे भी काफी संख्या में दिखे. अधिक नमाजी होने के कारण कुछ मसजिदों की छत पर व सड़कों पर भी नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद अल्लाह से मुल्क व राज्य की तरक्की, सुख-समृद्धि की दुआएं मांगी गयीं. दोपहर बाद शहर के कई इलाकों में अलविदा का काफिला निकला. जिसमें अलविदा माहे रमजान अलविदा शहरुल रमजान अलविदा की सदा गूंजती रही.
अलविदा की नमाज के बाद खुतबे में कहा गया कि रमजान का आखिरी जुमा अब माहे मुबारक हम सभी से जुदा हो रहा है, जो इंसानियत, रहमदिली, मोहब्बत का पैगाम यह मुबारक महीना हमें दे गया है, उसको अपने दिल से लगा लो. अल्लाह की रहमतों के नूर को अपने दिल में ऐसे सजाओ, जो दूसरे के दिलों को रोशन कर सके. अलविदा की सबको मुबारकवाद दें और आखिरी अशरे के चंद दिनों में जितनी हो सके इबादत करें. वहीं, इस पाक माह के अंतिम जुमे पर नामाजियों ने खुदा से यहीं दुआ मांगी है.
छह या सात जुलाई को मनायी जायेगी ईद
अलविदा जुमे की नमाज अदा होने के साथ ईद-उल-फितर की तैयारी लोगों ने शुरु कर दी है. इसको लेकर मुसलिम इलाकों में अलग रौनक दिख रही है. वहां सजे मौसमी दुकानों पर जहां खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है. वहीं, मोहल्ले को सिरीज बल्व व रोलेक्स से आकर्षक सजावट की जा रही है. ईद का त्योहार छह या सात जुलाई को मनाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement