Advertisement
खरीदारी को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक
फुलवारीशरीफ : रमजान का यह पाक माह व इद के त्योहार को लेकर बाजारों में अच्छी-खासी खरीदारों की भीड़ देखी जा रही है. इसको लेकर बाजार गुलजार हो चुके हैं. मुकद्दस रमजान माह के बाद खुशियों की सौगात लेकर ईद आती है. खरीदारी करने के लिए रोजेदार व घर की महिलाएं देर रात तक आती-जाती […]
फुलवारीशरीफ : रमजान का यह पाक माह व इद के त्योहार को लेकर बाजारों में अच्छी-खासी खरीदारों की भीड़ देखी जा रही है. इसको लेकर बाजार गुलजार हो चुके हैं. मुकद्दस रमजान माह के बाद खुशियों की सौगात लेकर ईद आती है. खरीदारी करने के लिए रोजेदार व घर की महिलाएं देर रात तक आती-जाती रहती हैं.
खरीदारों की भीड़ मुख्य रूप से कपड़ा व रेडीमेड के दुकानों पर अधिक देखी जा रही है . ईद को लेकर बाजार में दर्जनों अस्थायी दुकानें लगायी गयी हैं, जिसमें लच्छा सेवई से लेकर पिन खुजूर, टोपी, अतर, सूरमा एवं कपड़ा आदि के हैं. बाजार में भी ईद की रौनक देखने को मिल रही है. जगह-जगह बिक रही शीर चाय का लुत्फ लेकर लोग ईद के लिए कपड़े, कालीन, चादर, कुशन, परदे, मेवे, सेवई-लच्छा, साज-सज्जा आदि की खरीदारी में जुटे रहे. लच्छा व इत्र की खुशबू से बाजार की फिजां का रौनक देखते ही बन रहा है.
कपड़े और आभूषण खरीदने के लिए महिलाएं बाजारों में पहुंच रही हैं. आधुनिक फैशन की बात हो और कपड़ों के साथ गहनों की खरीदारी ईद की खुशी को और भी बढ़ाने में लगी है . बाजारों में लच्छे की कीमत अस्सी से लेकर एक सौ बीस रुपये तक है. वहीं घी का लच्छा चार से पांच सौ रुपये किलो बिक रहा है.
क्रांतिकारी विकास दल के प्रदेश अध्यक्ष अवध किशोर मौर्य ने चार जुमा को रोजा रख अमन-चैन व भाईचारे का पैगाम दिया है. उनके रोजा रखने पर मो इरशाद, फैयाज कुरैशी, डॉ सोहेब आलम, मो बबलू व अनिल प्रसाद समेत अन्य ने हर्ष जताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement