11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपमुखिया व उपसरपंच निर्विरोध निर्वाचित

बिक्रम : पांच पंचायतों के उपमुखिया और उपसरपंच का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. इसमें नगहर पंचायत से उपमुखिया ममता देवी व उपसरपंच पद के लिए जितेंद्र कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए. वजीरपुर पंचायत से अभय कुमार, सुंदरपुर चौथिया से फूलकुमारी देवी , दनाड़ा कटारी से कलावती देवी व सैदाबाद कनपा पंचायत से अवधेश सिंह उपमुखिया […]

बिक्रम : पांच पंचायतों के उपमुखिया और उपसरपंच का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. इसमें नगहर पंचायत से उपमुखिया ममता देवी व उपसरपंच पद के लिए जितेंद्र कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए. वजीरपुर पंचायत से अभय कुमार, सुंदरपुर चौथिया से फूलकुमारी देवी , दनाड़ा कटारी से कलावती देवी व सैदाबाद कनपा पंचायत से अवधेश सिंह उपमुखिया चुने गये. उपसरपंच पद के लिए सुंदरपुर चौथिया से संतोष कुमार , दनारा कटारी से सिद्धेश्वर मिस्त्री व कनपा सैदाबाद से प्रेमलता देवी निर्वाचित हुईं.
उक्त आशय की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार ने दी है. जीत के बाद सुंदरपुर चौथिया की उपमुखिया फूलकुमारी देवी अपने समर्थकों के साथ विजयी जुलूस निकाला.
पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी
पालीगंज. जनप्रतिनिधियों काे गुरुवार को आखरी दिन पद व गोपनीयता का शपथ दिलायी गयी.इस दौरान उपमुखिया व उपसरपंच का चुनाव हुआ. निरखपुर-पाली पंचायत से दिनेश कुमार उपमुखिया, शिवनाथ चंद्रवंशी उपसरपंच, धरहरा पंचायत से दीपनारायण सिंह , उपमुखिया श्यायदेव सिंह, उपसरपंच चिकसी पंचायत से सुरेश बिंद, उपमुखिया रजंति देवी, उपसरपंच मधवां पंचायत से श्रीकांत पासवान, वासो देवी उपसरपंच मुडिका पंचायत से रंजीत कुमार उपमुखिया, नदहरी-कोदहरी पंचायत से चुलहन मोची उपमुखिया निर्वाचित किये गये . वहीं, मुडिका व नदहरी-कोदहरी पंचायत में 25 प्रतिशत से अधिक पंचों के पद रिक्त रहने के कारण उपसरपंच का चुनाव नहीं हो सका.
अथमलगोला. उपसरपंच चुनाव की प्रक्रिया के तहत प्रखंड परिसर कार्यालय में कल्याणपुर, बहादुरपुर, करजान एवं फुलेलपुर नेउरा पंचायतों के उपसरपंच चुने गये. इसके तहत कल्याणपुर से नवीन कुमार सिंह, बहादुरपुर से अनिल प्रसाद, करजान से रूमा देवी एवं फुलेलपुर नेउरा पंचायत क्षेत्र से महजनी देवी उपसरपंच चुनी गयीं. पूर्व में सबनीमा, रामनगर दियारा एवं रामनगर करारी कछार पंचायत में कोरम के अभाव मेंं उपमुखिया का चुनाव नहीं हो सका था, जिसे आज पूरा किया गया, जिसके तहत रामनगर दियारा से सुनीता देवी , सबनीमा से निशांत कुमार एवं रामनगर करारी कछार से माणिक साव उपमुखिया चुने गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें