Advertisement
छात्रों पर 72 घंटे में कार्रवाई
पटना : आइजीआइएमएस में रैगिंग की शिकायत पर रविवार को संस्थान निदेशक डॉ एनआर विश्वास की अध्यक्षता में एंटी रैगिंग सेल की मीटिंग हुई. इस दौरान निदेशक ने एंटी रैगिंग स्क्वायड को 72 घंटे के भीतर जांच कर दोषी छात्रों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है. दोषी पाये जाने पर छात्रों को कॉलेज से निष्कासित […]
पटना : आइजीआइएमएस में रैगिंग की शिकायत पर रविवार को संस्थान निदेशक डॉ एनआर विश्वास की अध्यक्षता में एंटी रैगिंग सेल की मीटिंग हुई. इस दौरान निदेशक ने एंटी रैगिंग स्क्वायड को 72 घंटे के भीतर जांच कर दोषी छात्रों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है.
दोषी पाये जाने पर छात्रों को कॉलेज से निष्कासित किया जायेगा. रविवार को बैठक में लिये गये निर्णय की पूरी जानकारी एमसीआइ को भेज दी गयी है. गौरतलब है कि आइजीआइएमएस मेडिकल कॉलेज के छात्र दिनकर मिश्रा (बैच 2014) ने अपने सीनियर अमरनाथ कुमार (बैच 2011) और तेज प्रकाश (बैच 2013) पर रैगिंग के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया है. इसको लेकर पीड़ित ने 23 जून को एमसीआइ रैगिंग सेल और शास्त्री नगर थाने में मामला दर्ज कराया है. दिनकर पर भी धन्वंतरी हॉस्टल के 30 छात्रों ने आरोप लगाये हैं. ये सभी छात्र 2013 बैच के हैं.
एंटी रैगिंग स्क्वायड करेगा जांच : एंटी रैगिंग स्क्वायड दोनों पक्ष को आमने-सामने बिठा कर पूछाताछ करेगी. इसकी वीडियो रिकाॅर्डिंग भी की जायेगी. इस दौरान कमेटी के सभी सदस्य होंगे और हॉस्टल के वार्डन, अधीक्षक, प्राचार्य, हॉस्टल के कुछ छात्रों को भी बुलाया जायेगा. दिनकर के एफआइआर करने के बाद शास्त्री नगर थाने के आइओ ने छानबीन शुरू कर दी है. निदेशक ने मौखिक अनुमति दे दी है, लेकिन नियमानुसार किसी कॉलेज में छानबीन करने के लिए लिखित भी देना पड़ता है, जो पुलिस के द्वारा प्राचार्य को दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement