Advertisement
प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन, लाठीचार्ज
दर्जनों छात्रों को पकड़ कर लाया गया कोतवाली थाना , कार्रवाई कर छोड़ा. पटना : मगध विश्वविद्यालय के स्नातक तृतीय वर्ष की रिजल्ट में गड़बड़ी होने का आरोप लगाते हुए दर्जनों की संख्या में छात्र सड़क पर उतर गये और हंगामा शुरू कर दिया. छात्रों ने ओल्ड बाइपास स्थित मगध विश्वविद्यालय के शाखा कार्यालय के […]
दर्जनों छात्रों को पकड़ कर लाया गया कोतवाली थाना , कार्रवाई कर छोड़ा.
पटना : मगध विश्वविद्यालय के स्नातक तृतीय वर्ष की रिजल्ट में गड़बड़ी होने का आरोप लगाते हुए दर्जनों की संख्या में छात्र सड़क पर उतर गये और हंगामा शुरू कर दिया. छात्रों ने ओल्ड बाइपास स्थित मगध विश्वविद्यालय के शाखा कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इसके बाद छात्रों का समूह जुलूस की शक्ल में फ्रेजर रोड डाकबंगला होते हुए आयकर गोलंबर पर पहुंचा.
वे शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से मिलने की मांग कर रहे थे. प्रतिबंधित क्षेत्र होने के कारण पुलिस ने उन सभी को रोका, तो वे लेाग पुलिस से भिड़ गये और आगे जाने की जिद पर अड़ गये. इसके बाद पुलिस की टीम ने लाठीचार्ज कर लोगों को भगाया, वहीं कुछ छात्रों को पकड़ कर थाने पर भी लाया गया. इसके कारण आयकर गोलंबर पर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हो गया था. छात्रों का कहना है कि पुलिस के लाठीचार्ज में दो-तीन छात्रों को चोटें भी आयी हैं. कोतवाली थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. उन्हें धारा 151 के तहत थाना लाया गया और फिर छोड़ दिया गया.
पटना : मगध विश्वविद्यालय में बड़ी संख्या में रिजल्ट में गड़बड़ी सामने आयी है. हालांकि विवि प्रशासन इससे इनकार कर रहा है और सुधार कर लिए जाने की बात कह रहा है.
कई जगहों पर छात्रों के प्रदर्शन और कॉलेजों में आयी शिकायतों की बाढ़ कुछ और ही बयां कर रही है. इस दौरान एमयू के रिजल्ट को तैयार करनेवाली एजेंसी पर भी सवाल उठाये जाने लगे हैं. वहीं पुरानी एजेंसी से रिश्ता तोड़े जाने का मामला भी सामने आ रहा है. कुछ इसे सॉफ्टवेयर में हुई गड़बड़ी बता रहे हैं. कुछ इसी तरह की बातें कॉलेजों में भी चल रही है.
एजेंसी पर भी उठ रहे सवाल
रिजल्ट में एक नहीं कई तरह की गड़बड़ियां हैं. किसी के मार्क्स में गड़बड़ी है, तो किसी मार्क्स चढ़े ही नहीं हैं. यह भी बात सामने आ रही है कि पुरानी एजेंसी के पास फर्स्ट इयर व सेकेंड इयर का रिजल्ट है और इस वजह से बड़ी संख्या में छात्रों के थर्ड इयर के मार्क्स शीट पर दो इयर के रिजल्ट को अंकित नहीं किया गया है, क्योंकि कॉलेजों में कई छात्र ऐसी शिकायतें लेकर आ रहे हैं.
शाखा कार्यालय में कल तक आवेदन जमा हो रहे थे, लेकिन अब कॉलेजों में आवेदन लेने का निर्णय लिया गया है और अब कॉलेज आवेदन लेकर विवि शाखा कार्यालय को भेजेंगे.
दूसरे विवि में एडमिशन होना मुश्किल
छात्रों ने बताया कि 15 दिनों में सुधार की बात कही जा रही है, लेकिन इतने दिनों में वे किसी भी अन्य कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पायेंगे. दरअसल ज्यादातर की तिथि 30 जून तक समाप्त हो जायेगी. कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्राचार्य प्रो बबन सिंह ने कहा कि छात्र रिजल्ट नहीं जारी होने, पेंडिंग होने, गड़बड़ी होने, मार्क्स नहीं चढ़ने समेत कई तरह की शिकायतें लेकर छात्र आ रहे हैं.
आवेदन को शाखा कार्यालय को भेज दे रहे हैं. हम उम्मीद कर रहे हैं कि विवि जल्द ही इसमें सुधार कर देगी. दूसरी तरफ शाखा कार्यालय की इंचार्ज आशा सिंह भी इसमें जल्द सुधार कर लिये जाने की बात कह रहीं है. उन्होंने कहा कि एक हफ्ते के भीतर सभी तरह की गड़बड़ियों में सुधार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement