21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

35 एनजीओ के कार्यों की शुरू हुई गहन जांच

सभी एनजीओ एचआइवी-एड्स क्षेत्र में कर रहे हैं काम पटना : एचआइवी-एड्स के क्षेत्र में काम करनेवाले 35 स्वयंसेवी संस्थानों के खिलाफ गहन जांच शुरू हो गया है. जांच का मकसद है कि इनके द्वारा किये गये काम वास्तविक रूप से संक्रमितों के लिए किया जा रहा है या सिर्फ कागजों पर खानापूर्ति की जा […]

सभी एनजीओ एचआइवी-एड्स क्षेत्र में कर रहे हैं काम
पटना : एचआइवी-एड्स के क्षेत्र में काम करनेवाले 35 स्वयंसेवी संस्थानों के खिलाफ गहन जांच शुरू हो गया है. जांच का मकसद है कि इनके द्वारा किये गये काम वास्तविक रूप से संक्रमितों के लिए किया जा रहा है या सिर्फ कागजों पर खानापूर्ति की जा रही है. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति (बीसैक्स ) को प्राप्त शिकायतों के बाद अभी तक दो संयुक्त निदेशकों पर कार्रवाई हो चुकी है. दोनों से समिति से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति (बीसैक्स ) द्वारा इन स्वयंसेवी संस्थाओं को कार्यों का आवंटन किया गया है.
राज्य एड्स नियंत्रण समिति के नये प्रभारी परियोजना निदेशक जीतेंद्र श्रीवास्तव ने राज्य में काम करनेवाले 35 एनजीओ के कार्यों की जांच शुरू करा दी है. इनकी जांच नेशनल एड्स कंट्रोल सोसाइटी (नाको) के विशेषज्ञों द्वारा उसके मापदंडों पर करायी जा रही है. जिन संस्थाओं को मानकों पर सही नहीं पाया जायेगा उनको ब्लैक लिस्टेड भी किया जा सकता है. इन सभी संस्थानों को दी गयी राशि की भी जांच चल रही है. एक स्वयंसेवी संस्थान को न्यूनतम 20 लाख से अधिक की राशि एचआइवी संक्रमितों के स्वास्थ्य की देखरेख के लिए दी गयी है.
उनकी जिम्मेवारी है कि जोखिम वाले समूहों के बीच जागरूकता फैलाना, हर छह माह पर जांच कराना और हर तीन माह पर एसटीआइ क्लिनिक में यौन संबंधी जांच कराना, उनके बीच दवाओं का वितरण करना, जोखिम वाले समूहों के बीच कंडोम का वितरण करना व समाज को जागरूक करना है. इसके अलावा नाको के सभी मानकों पर उनकी जांच की जा रही है जो 30 जून तक पूरी हो जायेगी. जिन स्वयं सेवी संस्थानों को एचआइवी-एड्स पीड़ितों के बीच काम करना है. इन संस्थानों को महिला यौन कर्मियों, पुरुष यौन कर्मियों. इंट्रावेनस ड्रग यूजर व ट्रक ड्राइवरों के बीच काम करना है.
राज्य के इन प्रमुख क्षेत्रों में सक्रिय हैं एनजीओ. रोहतास व औरंगाबाद जिला में सुराजे को 1100 महिला यौनकर्मियों, किशनगंज में कोशी अंचल समग्र विकास एवं कल्याण परिषद को 800 महिला यौनकर्मियों के बीच, पूर्णिया और सहरसा जिला में हरिजन आदिवासी शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र को 1000 महिला यौनकर्मियों के बीच, पूर्णिया जिला में ऐडेंट सोशल वेलफेयर आर्गेनाइजेशन को 10 हजार ट्रक ड्राइवरों के बीच, कटिहार जिला में वेलफेयर इंडिया को 800 महिला यौनकर्मियों व 200 किन्नरों के बीच, खगड़िया जिला में ग्रामीण वाल एवं मानव विकास समिति को 300 महिला यौनकर्मी व 100 पुरुषों के साथ संबंध रखनेवाले पुरुषों के बीच, मुंगेर जिला में बाल महिला कल्याण को 600 महिला यौन कर्मियों के बीच काम कर रहे हैं.
नवादा जिला में सृष्टि इंटरनेशनल 400 महिला यौनकर्मियों व 200 पुरुषों के साथ संबंध रखनेवाले पुरुष बीच, नवादा जिला के 100 गांवों में ग्रामीण एवं नगर विकास परिषद को सभी ग्रुपों के बीच, लखीसराय और शेखपुरा जिला में परिधि भारती को 500 महिला यौन कर्मियों, 50 किन्नरों व 100 ट्रक ड्राइवरों के बीच.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें