Advertisement
आज से चार दिनों तक होगा मंथन
आद्री की रजत जयंती. भारत में सामाजिक सांख्यिकी विषय पर सम्मेलन आद्री की रजत जयंती 24 से 27 जून तक मनायी जायेगी. चार दिनों तक चलने वाला यह कार्यक्रम होटल मौर्य में होगा. लॉर्ड मेघनाथ देसाई की अध्यक्षता में गठित समिति ने इसकी तैयारी की है. इसमें आठ तकनीकी सत्र, 10 रजत जयंती व्याख्यान होंगे. […]
आद्री की रजत जयंती. भारत में सामाजिक सांख्यिकी विषय पर सम्मेलन
आद्री की रजत जयंती 24 से 27 जून तक मनायी जायेगी. चार दिनों तक चलने वाला यह कार्यक्रम होटल मौर्य में होगा. लॉर्ड मेघनाथ देसाई की अध्यक्षता में गठित समिति ने इसकी तैयारी की है. इसमें आठ तकनीकी सत्र, 10 रजत जयंती व्याख्यान होंगे.
पटना : एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट (आद्री) का रजत जयंती समारोह 24 से 27 जून तक मनाया जायेगा. इस दौरान आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का विषय ‘भारत में सामाजिक सांख्यिकी’ रखा गया है.
सम्मेलन का रजत जयंती व्याख्यान सह समापन संबोधन नीति आयोग के सदस्य प्रो. विवेक देवराय करेंगे. चार दिनों तक चलने वाला यह कार्यक्रम शहर के होटल मौर्य में आयोजित होगा. इस सम्मेलन की तैयारी के लिए लॉर्ड मेघनाथ देसाई की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है. शुक्रवार से अगले सोमवार तक चलने वाले इस रजत जयंती समारोह में आठ तकनीकी सत्र, 10 रजत जयंती व्याख्यान और एक पैनल चर्चा होगी.
ये होंगे प्रमुख वक्ता : प्रो. सबीना अलकिरे (निदेशक, ऑक्सफोर्ड पोवर्टी एंड ह्यूमन डेवलपमेंट इनशिएटिव), प्रो. जॉन हैरिस (सिमोन फ्रेजर वश्विवद्यिालय), प्रो. सुखदेव थोराट (अध्यक्ष, भारतीय समाज वज्ञिान अनुसंधान परिषद), प्रो. फौजदार राम (निदेशक, आइआइपीएस), प्रो. वीके रामचंद्रन (आइएसआइ, बंगलुरू), डॉ. टीसीए अंत (सचिव, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय तथा भारत के मुख्य सांख्यिकीविद), प्रो. अरविंद सुब्रमनियम (मुख्य आर्थिक सलाहकार, भारत सरकार), प्रो. प्रणव सेन (कंट्री डायरेक्टर, आइजीसी इंडिया-सेंट्रल), प्रो. रथीन राय (निदेशक, एनआइपीएफपी) तथा प्रो. विवेक देवराय (सदस्य, नीति आयोग).
आठ विषयों पर सत्र
स्वास्थ्य सांख्यिकी, शक्षिा सांख्यिकी, रोजगार और गरीबी, अपराध सांख्यिकी, लैंगिक और सामाजिक विषमताएं, सीमांतकृत तबका, सामाजिक सांख्यिकी के नये क्षितिज तथा नर्विाचन और सामाजिक क्षेत्र संबंधी आंकड़े.
24 जून
विषय : सोशली मारजीनलाइज्ड ग्रुप एंड द नीड टू रिफार्म द स्टाटिस्टिकल सिस्टम
वक्ता : आइसीएसएसआर के चेयरमैन सुखदेव थोरट, मगध विवि के कुलपति मो इश्तेयाक, शिक्षा मंत्रर डा अशोक चौधरी
तकनीकी सत्र : उषा किरण तरीगोपुला, यामिनी आत्माविलास और आइजीसी के पंकज वर्मा, कयर के इंद्रजीत चौधरी, इंद्राणी गुप्ता, हार्वर्ड विवि के कुमार राणा,सेंटर फार ग्लोबल डेवलपमेंट वाशिंगटन के अमित मुखर्जी. सोशल स्टैटिस्टिक्स इन इंडिया : स्पेशल फोकस हेल्थ् एंड इटस डिटरमिनेशन विषय पर गुलरेज होदा की अध्यक्षता में फौजदार राम का व्याख्यान, उर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव मुख्य अतिथि.
25 जून
विषय : विलेज स्टडीज एंड द रूरल इकोनोमी
वक्ता : प्रो वीके रामचंद्ररण, अध्यक्षता नालंदा अंतरराष्ट्रीय विवि की कुलपति डा गोपा सब्बरवाल. मल्टीडाइमेंशनल पावर्टी मेजरमेंट रोबस्टनेस एंड एनालिसिस विषय पर आॅक्सफोर्ड विवि की सबीना अलकीरे, सुनील राय, विकास डिंबले, सुधांशु कुमार, तथा यागनामूर्ति श्रीकांत, अनुगुला एन रेड्डी प्रदीप कुमार चौधरी व प्रो एमके कुमार का प्रजेंटेशन. 2030 डेवलपमेंट
एजेंडा : चैलेंज विषय पर टीसीए अनंत का व्याख्यान तथा तकनीकी सत्र में आइआइएम कोलकाता के प्रो सोम्येन सिकदर अभिमन्यू गहलोत, मनीष कुमार, देवाशीष मिश्र अब्दुल अलीम, अरूप मित्रा, प्रो हिमांशु, प्रो अभिरूप मुखोपाध्याय, क्राइम से संबंधित सत्र में पूर्व डीजी राजीव रंजन वर्मा, आइजीसी के चिन्मय कुमार, के चोकालिंगम, अरविंद वर्मा का प्रजेंटेशन.
पटना : उपराष्ट्रपति के पटना आगमन को लेकर गुरुवार की दोपहर किया गया ट्रैफिक रिहर्सल फेल हो गया. रिहर्सल के दौरान ‘सीएम’ की गाड़ी सायरन बजाते हुए आगे निकल गयी, जबकि ‘शाही काफिला’ जाम में फंस गया. हुआ यूं कि सीएम की गाड़ी आगे निकलते ही इनकम टैक्स पर पब्लिक की गाड़ियों को जाने का संकेत कर दिया गया. संकेत मिलते ही भारी संख्या में रोके गये लोग वाहन लेकर सड़क पर आ गये. तब तक पीछे से कारकेड आता दिखायी दिया. इस पर अफरा-तफरी मच गयी. पब्लिक को जहां-तहां रोक दिया गया और आधी सड़क के बीच से ही कारकेड को निकाला गया. यह घटना एयरपोर्ट से माैर्या होटल पहुंचने के दौरान हुई. हालांकि वापसी में सबकुछ ठीक रहा.
फ्लॉप शो साबित हुई मॉनीटरिंग : रिहर्सल को लेकर की गयी सारी तैयारियां धरी की धरी रह गयीं. सभी चेकपोस्ट पर शाही काफिला ठीक से निकल गया, लेकिन इनकम टैक्स पर पदाधिकारियाें की मॉनीटरिंग काम नहीं आयी. वायरलेस सेट का तालमेल भी इस रिहर्सल को सफल नहीं बना सका. संयोग अच्छा था कि बड़ा हादसा नहीं हुआ.
दो घंटे तक बाधित रहा ट्रैफिक :
इस रिहर्सल में चूक के कारण राजधानी की मुख्य सड़कें जाम की चपेट में आ गयीं. बेली रोड, बोरिंग रोड, डाकबंगला, एक्जिबिशन रोड, जीपीओ गोलंबर सभी जगह गाड़ियां रेंगती रहीं. काफी मशक्कत के बाद दो बजे जाम धीरे-धीरे हटा.
आज 10.30 से एक बजे तक बेली रोड पर बाधित रहेगा परिचालन
पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद 11.30 बजे उपराष्ट्रपति का शाही काफिला मौर्या होटल के लिए निकलेगा. वह 11.45 बजे मौर्या होटल पहुंच जायेंगे. वहीं कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह 12.45 बजे मौर्या होटल से रवाना होंगे और एक बजे एयरपोर्ट पहुंच जायेंगे.
इस बीच एयरपोर्ट और होटल से शाही काफिला निकलने के 15 मिनट पहले हड़ताली मोड़, हाइकोर्ट चौराहा मोड़, इनकम टैक्स गोलंबर, कोतवाली टी समेत अन्य जगह जहां बैरिकेडिंग की गयी है, उन रास्तों को बंद रखा जायेगा. इसके चलते बेली रोड पर शेखपुरा मोड़ से लेकर डाकबंगला तक, जबकि गांधी मैदान व इसके आसपास के इलाके में सुबह 10.30 से दोपहर एक बजे तक सामान्य परिचालन पर असर पड़ेगा. मुख्य मार्ग बेली रोड को नियंत्रित किये जाने की वजह से दूसरी सड़कें व लिंक रोड पर यातायात का दबाव बढ़ेगा.
बाइक सवार जख्मी
इस दौरान एक बाइक सवार चोटिल हो गया. वह अपनी पत्नी के साथ किदवइपुरी से इनकम टैक्स गोलंबर की तरफ जा रहा था. जब ट्रैफिक पुलिस ने जाने का संकेत किया, तो कुछ गाड़ियां आगे बढ़ गयीं और कुछ बढ़ रही थीं. इस दौरान रास्ता बंद करने के लिए लगाया गया बांस पुलिस जवान ने नीचे खींच दिया. इस पर बांस बाइक सवार के सिर पर लग गया. इससे बाइक चालक का सिर फुट गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement