Advertisement
मौसेरे भाई ने दी थी सुधीर साह को मारने की सुपारी
फुसरो/पटना : फुसरो के ब्लॉक कॉलोनी निवासी सुधीर साह उर्फ गांधी की हत्या के लिए 40 हजार में उसके मौसेरे भाई फुसरो नया रोड निवासी राजू कुमार साव ने शूटर को सुपारी दी थी. इस कांड में बेरमो पुलिस ने पटना से शूटर समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सुपारी देनेवाले सुधीर के मौसेरे […]
फुसरो/पटना : फुसरो के ब्लॉक कॉलोनी निवासी सुधीर साह उर्फ गांधी की हत्या के लिए 40 हजार में उसके मौसेरे भाई फुसरो नया रोड निवासी राजू कुमार साव ने शूटर को सुपारी दी थी. इस कांड में बेरमो पुलिस ने पटना से शूटर समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सुपारी देनेवाले सुधीर के मौसेरे भाई व उसके चालक को भी पुलिस ने पकड़ लिया है.
यह खुलासा गुरुवार को बेरमो थाने में एसडीपीओ नीरज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया. एसडीपीओ श्री कुमार के अनुसार मामले में पटना के खाजेकलां से शूटर मो राशिद खान, मो जावेद व बुधन कुमार तथा फुसरो से राजू साव व उसके ड्राइवर रविशंकर को गिरफ्तार किया गया है.
अपराधियों की निशानदेही पर 7़ 65 एमएम का ऑटोमैटिक पिस्टल, 3.15 को देसी कट्टा, तीन कारतूस बरामद किया गया है. पूछताछ के बाद गुरुवार को पुलिस ने पांचों को तेनुघाट जेल भेज दिया. इस कांड के उद्भेदन में बेरमो थाना प्रभारी नोवेल कुजूर, एएसआइ जय प्रकाश सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे.
दो सप्ताह में कांड का उद्भेदन : बेरमो थाना के समीप ब्लॉक कॉलोनी निवासी सुधार साह उर्फ गांधी के आवास पर सात जून को तड़के तीन युवक पहुंचे. युवकों ने उसकी पत्नी से पानी मांगा. आवाज सुन कर आंगन में सोये सुधीर साह उठ गया. इसी बीच शूटर राशिद ने 7.65 पिस्टल से उसके सिर को निशाना बनाते हुए गोली चला दी. सुधीर ने सिर नीचे झुका दिया और गोली उसकी कनपटी होकर निकल गयी.
वह बाल-बाल बच गया. गोली का छींटा लगने से कान का परदा फट गया. परिजनों ने बीजीएच में उसका इलाज कराया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी भागकर हिंदुस्तान पुल के नीचे काली मंदिर पहुंचे और पिस्टल व कारतूस जमीन में गाड़ दिया़ उसके बाद डाइवर रविशंकर सहित पांच अपराधी चंद्रपुरा स्टेशन पहुंचकर पटना भाग गये़. सुधीर घर के आंगन में सोये हुए थे. उसके बाद सुधीर पर गोली चला दी. संयोग से गोली सुधीर के कनपट्टी होकर निकल गयी और वह बच गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement