Advertisement
नेता प्रतिपक्ष के रिश्तेदार ने दी थी हत्या की सुपारी : जदयू
पटना : गया में स्वर्ण व्यवसायी दीपक कुमार वर्मा को गोली मारने के लिए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार के रिश्तेदार (साला) बबलू कुमार ने दी थी. यह आरोप जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने लगाये हैं. उन्होंने दावा है कि बबलू कुमार नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार का साला […]
पटना : गया में स्वर्ण व्यवसायी दीपक कुमार वर्मा को गोली मारने के लिए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार के रिश्तेदार (साला) बबलू कुमार ने दी थी. यह आरोप जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने लगाये हैं.
उन्होंने दावा है कि बबलू कुमार नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार का साला है और 16 जून को उसने ही स्वर्ण व्यवसायी दीपक कुमार पर गोली चलायी थी. इसका जिक्र दीपक कुमार वर्मा ने गया के विष्णुपद थाना में किये एफआइआर में भी किया है. एफआइआर में दीपक कुमार वर्मा ने लिखा है कि वह बबलू कुमार को पहचानता है. उसने ही उस पर गोली चलायी थी, लेकिन फायर नहीं हो सका था. इसके बाद हो-हल्ला करने पर वह भाग गया.
इस दौरान उसका एक सहयोगी मुकेश कुमार पकड़ा गया. उसने बताया कि दो लाख की सुपारी दी गयी थी अौर 15 हजार रुपये एडवांस के रूप में दिये गये थे. उनके साथ दीपक चौधरी नाम का एक और आदमी था. संजय सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष हर दिन क्राइम पर बोलते हैं. अब उन्हें इस मामले पर बोलना चाहिए. भाजपा वाले क्राइम भी करते हैं, क्राइम करवाते भी हैं और वाह वाही भी लेते हैं.
बबलू कुमार स्वर्ण व्यवसायी की हत्या क्यों करना चाहता था? भाजपा इसे स्पष्ट करे. गया में नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार का आपराधिक मामलों में संलिप्पता रहती है.
कोई भी घटना होती है उसमें उनका हाथ जरूर होता है. इस पूरे मामले की जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में क्राइम में कमी आयी है. शराब बंदी के बाद से दो महीने में 15 प्रतिशत अपराध में कमी आयी है.
इसमें सड़क दुर्घटना में 32 प्रतिशत, हत्या में 32 प्रतिशत, दुष्कर्म में 26 प्रतिशत, अपहरण में 76 प्रतिशत और डकैती में 46 प्रतिशत की कमी आयी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू के महासचिव सह कार्यालय प्रभारी रवींद्र सिंह और डॉ. नवीन आर्या मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement