Advertisement
पर्यटकों को नहीं लुभा पा रहा पर्यटन निगम
केवल वीकेंड में ही पैकेज टूर के लिए आ रहे हैं पर्यटक अक्सर एक सप्ताह पहले बुकिंग कराये पर्यटकों को भी लौटना पड़ता है निराश पटना : बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा संचालित पैकेज टूर पर्यटकों को लुभाने में कामयाब नहीं हो पा रहा है. केवल वीकेंड पर यानी शनिवार या रविवार को […]
केवल वीकेंड में ही पैकेज टूर के लिए आ रहे हैं पर्यटक
अक्सर एक सप्ताह
पहले बुकिंग कराये पर्यटकों को भी लौटना पड़ता है निराश
पटना : बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा संचालित पैकेज टूर पर्यटकों को लुभाने में कामयाब नहीं हो पा रहा है. केवल वीकेंड पर यानी शनिवार या रविवार को ही पर्यटक पैकेज टूर के लिए आ रहे हैं. वे भी काफी कम संख्या में. इसका मुख्य कारण है आम लोगों तक पैकेज टूर की जानकारी नहीं पहुंच पाना. ज्ञात हाे कि पर्यटन निगम ने पर्यटकों को लुभाने के लिए मई में बड़े तामझाम से नयी दर पर पटना-पावापुरी-ककोलत-पटना, पटना परिदर्शन, पटना-बोधगया-पटना और राजगीर-नालंदा-पावापुरी पैकेज टूर शुरू किया था. लेकिन, पटना-पावापुरी-ककोलत-पटना पैकेज टूर छोड़ अन्य पैकेज टूर पर्यटकों को लुभाने में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है.
कम पर्यटक, तो टूर रद्द : वीकेंड को छोड़ कर अन्य दिनों में तो दो-चार पर्यटक ही पैकेेज टूर के तहत परिभ्रमण के लिए आते हैं. हालांकि उन्हें भी निराश होकर लौटना पड़ता है, क्योंकि निगम कम संख्या में आए पर्यटकों के लिए पैकेज टूर का संचालन नहीं करता है. जो पर्यटक टूर के लिए जाना चाहते हैं, उन्हें अन्य पैकेज लेने को कहा जाता है, जो प्रति पर्यटक 300 रुपये के बदले 1200 रुपये आता है.
यह उनके बजट से बाहर होता है. कभी-कभी तो एक-दो सप्ताह पहले बुकिंग कराये पर्यटकों को भी निराश लौटना पड़ता है. अन्य प्रदेशों में पर्यटन निगम या विभाग द्वारा संचालित पैकेज टूर काे नहीं रोका जाता है, चाहे चार-पांच पर्यटक ही क्यों न हों. ऐसे में इसका काफी बुरा असर पर्यटन निगम के कारोबार पर पड़ रहा है.
ऐसे करें बुकिंग
इन सभी पैकेज टूर के लिए कम से एक सप्ताह पूर्व बुकिंग करानी होती है. पर्यटकों को टिकट काउंटर से टिकट लेना पड़ता है. दूसरे प्रदेश या विदेशी पर्यटक आॅनलाइन टिकट बुकिंग करा सकते हैं.
पैकेज दर
पटना-पावापुरी-ककोलत-पटना ~300
पटना परिदर्शन ~150
पटना-बोधगया-पटना ~300
पर्यटक (मई-जून)
पटना-पावापुरी-ककोलत-पटना 950
पटना परिदर्शन 152
पटना-बोधगया-पटना 71
राजगीर-नालंदा-पावापुरी 39
ये बोले
अधिक गरमी होने के कारण पर्यटक काफी कम संख्या में आ पा रहे हैं. इस कारण पैकेज टूर पूरी तरह सफल नहीं हो पा रहा है. अानेवाले दिनों में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी.
-गजेन्द्र सिंह, ट्रेवल ट्रेड प्रबंधक, बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement