Advertisement
अब रेलवे स्टेशनों पर कर सकेंगे मुंह मीठा
पटना : पटना जंक्शन सहित दानापुर मंडल के छोटे-बड़े स्टेशनों से आने-जाने वाले यात्री अब स्टेशन पर ही अपना और परिजनों का मुंह मीठा करा सकेंगे. दानापुर मंडल की अनुमति मिलने के बाद पटना जंक्शन सहित मंडल के सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर स्वीट शॉप खुलने वाली हैं. इसके लिए अमूल व सुधा डेयरी से करार […]
पटना : पटना जंक्शन सहित दानापुर मंडल के छोटे-बड़े स्टेशनों से आने-जाने वाले यात्री अब स्टेशन पर ही अपना और परिजनों का मुंह मीठा करा सकेंगे. दानापुर मंडल की अनुमति मिलने के बाद पटना जंक्शन सहित मंडल के सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर स्वीट शॉप खुलने वाली हैं. इसके लिए अमूल व सुधा डेयरी से करार हुआ है.
इन दोनों के उत्पाद मंडल के सभी स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रहेंगे. यात्रियों को मिठाई के अलावा अमूल के दूध, पनीर और आइसक्रीम सहित चाइनीज फास्ट फूड, साउथ इंडियन फास्ट फूड, स्नैक्स आदि मिलेंगे. रेलवे के स्टॉलों पर यात्रियों को उसी रेट पर मिठाइयां, लस्सी, दूध आदि मिलेंगे, जिस रेट पर पटना के अन्य आउटलेट पर उपलब्ध हैं. रेलवे अधिकारियों की मानें तो अगस्त तक दानापुर मंडल के सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर स्टॉल खोल दिए जायेंगे जो 24 घंटे खुले रहेंगे.
क्या कहते हैं अधिकारी
रेलवे लगातार यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश में जुटा है. इसी कड़ी में यह एक महत्वपूर्ण कदम है. मंडल के सभी स्टेशनों पर अमूल और सुधा के स्टॉल खोले जा रहे हैं. दोनों कंपनियों को अनुमति दे दी गयी है. रसगुल्ले आदि मिठाइयों के लिए अब यात्रियों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा़आरके झा, डीआरएम, दानापुर मंडल.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement