14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अकीदतमंदों ने की चादरपोशी

पटना : हजरत सैयद शहीद सफदर पीर मुराद शाह रहमतुल्लाह अलैह के उर्स के मौके पर शनिवार देर रात तक चादरपोशी होती रही. शहर के विभिन्न इलाकों से बैंडबाजे के साथ अकीदतमंद मुराद शाह के दर पर पहुंचे. यहां पर लोगों ने अकीदत के साथ फूल, माला, अगरबत्ती, चादर व लाचीदाने व रेवड़ियां चढ़ायीं और […]

पटना : हजरत सैयद शहीद सफदर पीर मुराद शाह रहमतुल्लाह अलैह के उर्स के मौके पर शनिवार देर रात तक चादरपोशी होती रही. शहर के विभिन्न इलाकों से बैंडबाजे के साथ अकीदतमंद मुराद शाह के दर पर पहुंचे.

यहां पर लोगों ने अकीदत के साथ फूल, माला, अगरबत्ती, चादर व लाचीदाने व रेवड़ियां चढ़ायीं और सजदे किये. शहर के विभिन्न मुहल्लों से गाड़ियों का पारंपरिक काफिला निकाला गया. मुख्य चौराहों पर भ्रमण करते हुए यह काफिला बाबा के दरबार में पहुंचा. यहां पहुंचे जायरीनों ने बाबा के दर पर सिर झुकाया और दुआ मांगी. इसके बाद लोगों ने बारी-बारी से चादरपोशी की रस्म अदा की.

चादरपोशी का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा. मुसलिम समुदाय के साथ-साथ अन्य धर्म के लोगों ने भी चादरपोशी में शिरकत की. मजार शरीफ पर व्यवस्था बनाये रखने के लिए इंतजामिया कमेटी के सदस्य सक्रिय रहे. अब्दुल बाकी, मजार कमेटी के उपाध्यक्ष रैजा आलम दानिश, खालिद खान, आसिफ कमाल, मो अफरोज, मो हाजी सनाउल्लाह, सुन्नु बाबू, शहाब अख्तर सहित अन्य लोग भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें