Advertisement
छात्र-छात्राओं की संख्या नहीं दी, तो होगी कार्रवाई
69 अराजकीय प्रस्वीकृत संस्कृत विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की मांगी गयी थी संख्या पटना : राज्य के 69 अराजकीय प्रस्वीकृत संस्कृत विद्यालयों में पिछले तीन सालों से पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की संख्या 16 जिलों से अब तक नहीं आ सका है. गया, मुजफ्फरपुर, सुपौल, सहरसा, औरंगाबाद, रोहतास, मुंगेर, बेगूसराय, सीवान, दरभंगा, गोपालगंज, बांका, समस्तीपुर, […]
69 अराजकीय प्रस्वीकृत संस्कृत विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की मांगी गयी थी संख्या
पटना : राज्य के 69 अराजकीय प्रस्वीकृत संस्कृत विद्यालयों में पिछले तीन सालों से पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की संख्या 16 जिलों से अब तक नहीं आ सका है. गया, मुजफ्फरपुर, सुपौल, सहरसा, औरंगाबाद, रोहतास, मुंगेर, बेगूसराय, सीवान, दरभंगा, गोपालगंज, बांका, समस्तीपुर, कटिहार, भोजपुर व मधुबनी जिलों से ये आंकड़ा नहीं आया है. शिक्षा विभाग ने इन जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सात दिनों का अल्टीमेटम दिया है.
सात दिनों में अगर ये जिले 69 अराजकीय प्रस्वीकृत संस्कृत विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. शिक्षा विभाग ने 12 अप्रैल को ही सभी जिलों से 15 दिनों के अंदर निर्धारित आंकड़ा मांगा था, लेकिन दो महीने से ज्यादा समय होने के बाद भी 16 जिलों से अब तक यह नहीं आ सका है. इसके बाद माध्यमिक शिक्षा के विशेष निदेशक पी. एन. मिश्रा ने संबंधित जिलों के डीइओ को इसके लिए निर्देश दे दिया है कि सात दिनों के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध करायें.
इन जिलों ने नहीं दिया आंकड़ा
गया, मुजफ्फरपुर, सुपौल, सहरसा, औरंगाबाद, रोहतास, मुंगेर, बेगूसराय, सीवान, दरभंगा, गोपालगंज, बांका, समस्तीपुर, कटिहार, भोजपुर और मधुबनी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement