Advertisement
कुर्की-जब्ती के लिए आज अर्जी देगी पुलिस
पटना : गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद एक तरफ लालकेश्वर की तलाश में एसआइटी की छापेमारी जारी है, तो दूसरी तरफ कानूनी शिकंजा भी कसा जा रहा है. पुलिस अब कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. इसके लिए शुक्रवार को कोर्ट में आवेदन दिया जायेगा. इसके साथ ही बच्चा राय को भी […]
पटना : गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद एक तरफ लालकेश्वर की तलाश में एसआइटी की छापेमारी जारी है, तो दूसरी तरफ कानूनी शिकंजा भी कसा जा रहा है. पुलिस अब कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. इसके लिए शुक्रवार को कोर्ट में आवेदन दिया जायेगा.
इसके साथ ही बच्चा राय को भी रिमांड पर लेने की तैयारी है. इसके लिए भी पुलिस अर्जी देगी. कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद कार्रवाई आगे बढ़ायी जायेगी.
लालकेश्वर-बच्चा राय की संपत्ति की होगी जांच : लालकेश्वर प्रसाद और बच्चा राय की संपत्ति की भी जांच होगी. इसके लिए एसआइटी आर्थिक अपराध शाखा की मदद लेगी. लालकेश्वर के पर्सनल बैंक एकाउंट को भी पुलिस खंगालेगी.
इसमें इनकम टैक्स के अधिकारी भी शामिल रहेंगे. बच्चा राय के घर से तो पुलिस को कुछ कागजात भी मिल चुके हैं, जो जमीन से जुड़े हैं. इस पर छानबीन जारी है.
27 शिकायतें पहुंचीं एसआइटी के पास : परीक्षा पास कराने, अच्छे नंबर दिलाने, शिक्षक पात्रता टेस्ट के सर्टिफिकेट दिलाने समेत अन्य अवैध कार्यों के लिए पैसा लेने और काम नहीं करने की शिकायत भी पुलिस के पास आयी हैं. ये आरोप बच्चा राय व लालकेश्वर दोनों के खिलाफ आयी हैं. एसआइटी को अब तक कुल 27 आवेदन मिले हैं, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
अन्य स्कूल संचालक भी हैं
जांच के दायरे में : बच्चा राय जैसे अन्य स्कूल संचालक भी एसआइटी के रडार पर हैं. इन लोगों की संपत्ति की जांच होगी.
इनके बैंक एकाउंट के बैलेंस, गाड़ी, मकान, जमीन की जांच की जायेगी. इसमें वही संचालक शामिल हैं, जिनके स्कूल के कागजात पुलिस को बच्चा के घर से मिले हैं. फर्जीवाड़े में संलिप्तता सामने आने पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.
पूरे देश में गृह विभाग ने जारी किया लुकआउट नोटिस
लालकेश्वर प्रसाद सिंह और उनकी पत्नी उषा सिंहा के खिलाफ राज्य पुलिस मुख्यालय ने जो लुकआउट नोटिस जारी किया है. उस पर सहमति देते हुए गृह मंत्रालय ने पूरे देश में इन दोनों आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है. मंत्रालय ने सभी राज्यों को टॉपर घोटाले के दोनों मुख्य आरोपियों के बारे में विस्तृत जानकारी भेज दी है. इसके अलावा देश के सभी एयरपोर्ट, प्रमुख रेलवे स्टेशन समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर इनके बारे में जानकारी दे दी गयी है.
अब अगर कहीं भी ये दोनों नजर आयेंगे, तो संबंधित राज्य की पुलिस इन्हें गिरफ्तार कर लेगी. गृह मंत्रालय की तरफ से जारी हुई इस नोटिस के कारण इनका देश छोड़कर बाहर जाना या किसी राज्य के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर आना-जाना मुश्किल हो जायेगा. इस तरह इनका कहीं भी छिपना बेहद मुश्किल हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement