Advertisement
शराबबंदी की निगरानी जरूरी
निर्देश. पटना प्रमंडल के जनप्रतिनिधियों की बैठक में बोले सीएम नीतीश कुमार पटना : सीएम नीतीश कुमार ने जनप्रतिनिधियों को शराबबंदी पर सजग रहने को कहा है. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में पटना प्रमंडल के जनप्रतिनिधियों की हुई बैठक में उन्होंने कहा कि इसकी सतत निगरानी जरूरी है, नजर रखिए. आप सबने सर्वसम्मति से […]
निर्देश. पटना प्रमंडल के जनप्रतिनिधियों की बैठक में बोले सीएम नीतीश कुमार
पटना : सीएम नीतीश कुमार ने जनप्रतिनिधियों को शराबबंदी पर सजग रहने को कहा है. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में पटना प्रमंडल के जनप्रतिनिधियों की हुई बैठक में उन्होंने कहा कि इसकी सतत निगरानी जरूरी है, नजर रखिए. आप सबने सर्वसम्मति से इसे पारित किया और सभी ने संकल्प लिया था, इसलिए अब यह सबका दायित्व बनता है.
सीएम ने कहा कि आज शराबबंदी से लोगों के चेहरे पर प्रसन्नता है. आप सभी जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में भी शराबबंदी के बारे में लोगों को बताएं और उन्हें प्रेरित करें. इसका बड़ा प्रभाव होता है. मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों के सुझावों को गंभीरता से सुना और कहा कि जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र की समस्याओं को रख सकते हैं. वे नीतिगत विचार भी दे सकते हैं, जिससे योजनाओं के चलने में सहूलियत होगी.
इस पर सभी जन प्रतिनिधियों ने सिंचाई, पेयजल, सड़क, विद्युतीकरण व स्वास्थ्य की समस्याओं को उठाया और इस पर चर्चा की.
बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, परिवहन मंत्री चंद्रिका राय, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार निराला, श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश, पर्यटन मंत्री अनिता देवी, उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी समेत मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, प्रधान सचिव गृह आमिर सुबहानी समेत अनेक अधिकारी मौजूद थे.
सीएम के समक्ष अपनी बातों को रखनेवाले जनप्रतिनिधियों में सांसद कौशलेंद्र कुमार, अली अनवर, एमएलसी नवल यादव, संजय सिंह, गुलाम रसूल बलियावी, सूरजनंदन प्रसाद, किरण घई सिन्हा, विधायक जीतेंद्र कुमार, चंद्रसेन प्रसाद, शक्ति सिंह यादव, रणविजय सिंह, श्याम रजक, रामानंद यादव आदि प्रमुख रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement