Advertisement
व्यापमं घोटाले में चार्जशीट 10 में चार आरोपित बिहार के
पटना : मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले में सीबीआइ ने पहले स्तर की जांच पूरी कर ली है. उसने दो अलग-अलग मामलों में सोमवार को इंदौर और भोपाल स्थित सीबीआइ के विशेष कोर्ट में चार्जशीट दायर की. इसमें 10 लोगों को अारोपित बनाया गया है. इनमें चार बिहार के हैं. सीबीआइ ने चार्जशीट के साथ […]
पटना : मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले में सीबीआइ ने पहले स्तर की जांच पूरी कर ली है. उसने दो अलग-अलग मामलों में सोमवार को इंदौर और भोपाल स्थित सीबीआइ के विशेष कोर्ट में चार्जशीट दायर की. इसमें 10 लोगों को अारोपित बनाया गया है.
इनमें चार बिहार के हैं. सीबीआइ ने चार्जशीट के साथ गिरफ्तार आरोपितों को भी कोर्ट में प्रस्तुत किया. हालांकि, इन दोनों कांडों में अब भी कुछ आरोपित फरार हैं, जिनकी तलाश चल रही है. ये मामले 2009 में आयोजित पीएमटी और 30 सितंबर, 2013 को आयोजित पुलिस कांस्टेबल बहाली परीक्षा में धांधली से जुड़े हैं. ये मामले क्रमश: इंदौर के संयोगितागंज थाना और भोपाल के गौतम नगर थाने में दर्ज किये गये थे. पीएमटी का मामले इंदौर कोर्ट, जबकि पुलिस कांस्टेबल बहाली परीक्षा का मामला भोपाल कोर्ट में चल रहा है.
इन दोनों परीक्षाओं का आयोजन व्यापमं ने किया था. इनमें बिहार के बड़ी संख्या लोग में शामिल थे. जांच के दौरान सीबीआइ ने यह पाया कि पुलिस कांस्टेबल बहाली परीक्षा में तीन अभ्यर्थियों ने तीन बिचौलियों की मदद से दूसरे के बदले बैठ कर परीक्षा पास करवायी थी. इसकी जांच शुरुआत में एमपी पुलिस कर रही थी. इसमें वह दो अारोपितों का पता नहीं लगा पायी थी.
लेकिन, सीबीआइ ने इन तीन आरोपितों को भी बिहार से ढूंढ़ निकाला और इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. 2009 में आयोजित पीएमटी में सेटरों की मदद से काफी बड़े स्तर पर धांधली करायी गयी थी. इसमें शामिल छह मुख्य अारोपितों को सीबीआइ गिरफ्तार कर चुका है.
ये मामले दर्ज किये गये इन पर
आइपीसी की धारा 419,420, 467, 468, 471, 120-बी के अलावा एमपी मान्य परीक्षा अधिनियम की धारा 3-डी(1)(2)/4 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये हैं आरोपित
पुरुषोत्तम खोया, कमलेश कुशवाहा, नवीन कुमार, ज्योतिष कुमार, विशाल सोलंकी, कवेंद्र सिंह राजावत, नेमीचंद, दिनेश कुमार सोलंकी, पंकज कुमार और राजेश धाकड़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement