11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फतुहा में वैन के परखचे उड़े, चालक की गयी जान

फतुहा : भिखुआ फोर लेन पर खड़ी ट्रक में िपकअप वैन ने सीधी टक्कर मार दी, जिससे िपकअप वैन के परखचे उड़ गये. घटना में चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं वैन पर बैठा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे फतुहा पीएचसी में भरती कराया गया. हालत गंभीर […]

फतुहा : भिखुआ फोर लेन पर खड़ी ट्रक में िपकअप वैन ने सीधी टक्कर मार दी, जिससे िपकअप वैन के परखचे उड़ गये. घटना में चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं वैन पर बैठा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे फतुहा पीएचसी में भरती कराया गया.
हालत गंभीर होने पर उसे एनएमसीएच रेफर कर दिया गया. पटना से गुरुवार की दोपहर फल लदे पीकअप वैन बाढ़ जा रहा था. पटना-बख्तियारपुर फोर लेन के पास भिखुआ गांव के पास पूर्व से खड़े एक ट्रक में धक्का मार दिया. चालक की मौत हो गयी. जो बेगूसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र के सहौरी गांव निवासी व्यासनंदन सिंह का पुत्र सुनील कुमार (30 वर्ष) है, जो पटना में रहता है. वहीं, बाढ़ निवासी राजकुमार (26 वर्ष) घायल हो गया.
जिसे प्राथमिक इलाज के बाद एनएमसीएच भेजा दिया गया. सूचना मिलने पर पहुंचे एसआइ महात्मा सिंह व एएसआइ सीके झा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें