13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुट ओवरब्रिज के जरिये भी मिला नया प्रवेश द्वार

पटना: पूर्व मध्य रेल के जीएम मधुरेश कुमार ने शुक्रवार की शाम पटना जंकशन पर बने नये फुट ओवरब्रिज और आरक्षण काउंटर पर ड्य़ूल डिसप्ले इनफॉरमेशन सिस्टम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि नया फुट ओवरब्रिज दूसरे प्रवेश द्वार के रूप में इस्तेमाल हो सकेगा और प्लेटफॉर्म पर पहुंचने में सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि […]

पटना: पूर्व मध्य रेल के जीएम मधुरेश कुमार ने शुक्रवार की शाम पटना जंकशन पर बने नये फुट ओवरब्रिज और आरक्षण काउंटर पर ड्य़ूल डिसप्ले इनफॉरमेशन सिस्टम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि नया फुट ओवरब्रिज दूसरे प्रवेश द्वार के रूप में इस्तेमाल हो सकेगा और प्लेटफॉर्म पर पहुंचने में सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्र जंकशन की भी जल्द शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि जंकशन की पश्चिमी तरफ नया ब्रिज बन जाने से अब पूरब के ब्रिज पर लोड कम हो जायेगा. नया फुट ओवर ब्रिज चौड़ा भी हो गया है. इससे यात्रियों को आने-जाने में सुविधा होगी.

फुट ओवरब्रिज के बाद जीएम ने टिकट आरक्षण हॉल के सभी काउंटरों पर लगे ड्य़ूल डिसप्ले इनफॉरमेशन सिस्टम का भी उद्घाटन किया. इससे काउंटर पर ही ट्रेन का सही टाइम, टिकट इनफॉरमेशन, यात्र की तारीख में आरक्षित सीटों की स्थिति की जानकारी मिल सकेगी. मौके पर पूमरे के सीसीएम महबूब रब, दानापुर डीआरएम एनके गुप्ता, सीनियर डीसीएम अरविंद कुमार रजक, एरिया अफसर राजू कुमार, स्टेशन प्रबंधक बीके सिंहमौजूद थे.

गेटमैन मंडल पुरस्कृत
रेलवे महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने शुक्रवार को झाझा-पटना रेलखंड का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान टाल व मोकामा के बीच समपार फाटक पर तैनात गेटमैन मंडल कुमार टुडू को संरक्षा से संबंधित सही और सटीक जानकारी देने पर 2000 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया. उन्होंने गेटमैन को कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने की नसीहत भी दी.

पटरियों की ली जानकारी
जीएम ने मननपुर और वंशीपुर के बीच पुल व रेल लाइन का निरीक्षण किया. इस दौरान पुल पर कार्य कर रहे गैंगमैनों से जाड़े के दिनों में पटरियों के रखरखाव की जानकारी ली. सही जानकारी देने पर जीएम ने गैंगमैन का सामूहिक रूप से 40 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया. मौके पर मुख्य इंजीनियर जितेन्द्र कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एलएम झा, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर कामिला, मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर अमरनाथ झा, मुख्य विद्युत इंजीनियर एमके माथुर, मुख्य परिचालन प्रबंधक दीपकनाथ, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक महबूब रब, मुख्य संरक्षा अधिकारी के मुखोपाध्याय, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी एसके मल्लिक, भंडार नियंत्रक राजेंद्र सिंह, मुख्य कार्मिक अधिकारी केवी नगायच, मुख्य सुरक्षा आयुक्त अतुल पाठक, मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ केएल दास व मंडल रेल प्रबंधक एनके गुप्ता समेत कई लोग मौजूद रहे.

स्पार्किग से तेज आवाज, टूटा तार
फुट ओवरब्रिज पर दिन में करीब 2.30 बजे इलेक्ट्रिक कार्य हो रहा था. इस दौरान स्पार्क होने से तेज आवाज हुई और विद्युत तार टूट गया. आवाज सुन कर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मौजूद यात्री व अधिकारी मौके पर पहुंच गये. तत्काल विद्युत सप्लाइ रोकी गयी.

एक्सलेटर का नहीं हुआ उद्घाटन
प्लेटफार्म नंबर 10 पर लग रहे एक्सलेटर का भी उद्घाटन शुक्रवार को ही प्रस्तावित था, लेकिन उसका शेड तैयार नहीं होने से उद्घाटन नहीं हो सका. बिना शेड के एक्सलेटर चालू करने से खराब होने का खतरा है. संभावना है कि पखवारे भर बाद यह चालू हो सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें