12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां को बेटे ने नहीं बतायी थी पिता की मौत की बात

पटना : बख्तियारपुर में हुई दुर्घटना के बाद पावरग्रिड कॉरपोरेशन के चीफ मैनेजर आशीष कुमार व उनके साढू अजीत कुमार की मौत चार बजे ही हो गयी थी, लेकिन उनके पत्नियों को देर रात तक इसकी जानकारी नहीं थी. गम से बचाने के लिए नजदीकी परिजनों ने सिर्फ उनके घायल होने की जानकारी दी थी. […]

पटना : बख्तियारपुर में हुई दुर्घटना के बाद पावरग्रिड कॉरपोरेशन के चीफ मैनेजर आशीष कुमार व उनके साढू अजीत कुमार की मौत चार बजे ही हो गयी थी, लेकिन उनके पत्नियों को देर रात तक इसकी जानकारी नहीं थी. गम से बचाने के लिए नजदीकी परिजनों ने सिर्फ उनके घायल होने की जानकारी दी थी. सिर्फ अाशीष के इंजीनियर पुत्र अभिषेक उर्फ छोटू को ही इस बात की जानकारी थी कि उसके पिता का साया अब उनके सिर से उठ चुका है. उसने मां अर्चना व बहन अलका को बताया था कि आशीष दुर्घटना में घायल हैं और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
पावरग्रिड अधिकारी आशीष कुमार का ससुराल सोहरसराय के आशा नगर में है, जबकि वे अपने पूरे परिवार के साथ बेली रोड पर जेडी वीमेंस कॉलेज के पीछे द्रोपदी अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 26 में रहते थे.
दुर्घटना में आशीष व अजीत के मौत की जानकारी आशीष के बेटे अभिषेक को पुलिस के माध्यम से हो चुकी थी. जानकारी मिलने पर वह अपने बहनोई के साथ वहां के लिए रवाना हो गया.
उसे भी पहले सड़क दुर्घटना की बात ही बतायी गयी थी, लेकिन वहां पहुंचने पर उसे मौत का पता चला. इसके बावजूद उसने अपनी मां और मौसी को पीड़ा से बचाने के लिए मौत की जानकारी नहीं दी. इधर, घटना की सूचना आशीष की सास भी पहुंच चुकी थी. लेकिन आने के बाद भी उनको केवल घायल होने के बारे में बताया गया.
अपार्टमेंट के गार्ड भी अनहोनी से थे अंजान
पटना में द्रौपदी अपार्टमेंट के गार्ड चंद्रदेव यादव व पड़ोसियों को भी केवल इस बात की ही जानकारी थी कि दोनों घायल है. किसी की मौत नहीं हुई है. इस दुर्घटना में मारे गये आशीष कुमार के मंझले साढु व रेलकर्मी अजीत कुमार बोरिंग रोड के गांधी नगर में गुड्डु प्रसाद की ए-11 मकान में किराया लेकर पांच वर्षों से रह रहे थे. उनकी दो बेटी अंशु (14) व किंशु (10) है.
अजीत कुमार के परिवार को भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनकी मौत हो गयी है. रविवार की शाम साढ़े छह बजे आशीष कुमार की बेटी अलका उनके घर पर पहुंची और सड़क दुर्घटना होने की जानकारी देकर सभी को अपने साथ लेकर सीधे द्राेपदी अपार्टमेंट चली आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें