Advertisement
बालक गायब, अपहरण की आशंका
पनीर लाने के लिए निकला था इससे पूर्व भी छात्र का अपहरण हो चुका है फुलवारीशरीफ : स्वीट्स की दुकान से पनीर लाने के लिए घर से निकला दस वर्षीय बीडी पब्लिक स्कूल का छात्र के रहस्यमय ढंग से गायब हो जाने से पूरे इलाके में अफरा -तफरी मच गयी . इससे पूर्व भी इस […]
पनीर लाने के लिए निकला था
इससे पूर्व भी छात्र का अपहरण हो चुका है
फुलवारीशरीफ : स्वीट्स की दुकान से पनीर लाने के लिए घर से निकला दस वर्षीय बीडी पब्लिक स्कूल का छात्र के रहस्यमय ढंग से गायब हो जाने से पूरे इलाके में अफरा -तफरी मच गयी . इससे पूर्व भी इस छात्र का अपहरण हो चुका है. छात्र के पिता ने अपहरण की आशंका जताते हुए पड़ोस के ही एक महिला समेत दो लोगों पर मामला दर्ज कराया है . यह घटना गुरुवार की सुबह सात साढ़े सात बजे फुलवारीशरीफ थाना के पुर्णेंदु नगर में हुई.
पुलिस स्वीट्स दुकान में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है. पुर्णेंदु नगर निवासी सह झारखंड में पोस्टेड हाइस्कूल शिक्षक मनीष कुमार का दस वर्षीय पुत्र उमंग कुमार घर से सौ मीटर की दूरी पर स्थित पाल स्वीट्स दुकान से पनीर लाने के लिए निकला था. बहुत समय बीत जाने के बाद घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी, पर उसका कहीं सुराग नहीं मिला , तो पुलिस को इसकी सूचना दी . एएसपी ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की.इस संबंध में मनीष कुमार ने बताया कि उनका पुत्र पनीर लाने के लिए घर से निकला था. स्वीट्स की दुकान उनके घर से सौ मीटर की दूरी पर ही है.
उन्होंने आगे बताया कि पड़ोस में रह रही मीणा तिवारी से एक प्लॉट पर विवाद चल रहा है, जिसको लेकर वह बराबर उनके परिवार पर गुंडों से हमला कराती रहती है. 25 अगस्त, 2015 को भी मीना तिवारी ने उसके बच्चे का अपहरण करा चुकी है. उस समय उसे परसा बजार स्टेशन से बरामद किया गया था. पाल स्वीट्स में लगे कमैरे में छात्र का पता नहीं चल रहा है, बल्कि दो सफेद रंग की डिजाइर बहुत तेज से गुजरी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement