Advertisement
कोयला हुआ महंगा, बिजली भी होगी महंगी
समस्या : तापघरों में प्रयोग होनेवाले ग्रेड छह से ग्रेड आठ के स्तर वाले कोयले की कीमत में हुई बढ़ोतरी पटना :बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल को अतिरिक्त बोझ के लिए तैयार रहना होगा. आनेवाले महीनों में बिजली सात से 10 पैसे प्रति यूनिट महंगी होगी. कोयले की कीमत में बढ़ोतरी से ताप बिजली घरों […]
समस्या : तापघरों में प्रयोग होनेवाले ग्रेड छह से ग्रेड आठ के स्तर वाले कोयले की कीमत में हुई बढ़ोतरी
पटना :बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल को अतिरिक्त बोझ के लिए तैयार रहना होगा. आनेवाले महीनों में बिजली सात से 10 पैसे प्रति यूनिट महंगी होगी. कोयले की कीमत में बढ़ोतरी से ताप बिजली घरों का खर्च बढ़ने वाला है. जिसका सीधा असर उपभोक्ताओं पर पड़ेगा. बिहार में बिजली की आपूर्ति ताप बिजली घरों से ही होती है.
कोयला के कई ग्रेड होते हैं. ग्रेड छह से ग्रेड आठ के स्तर वाले कोयले की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. ताप बिजली घर में इसी स्तर के कोयले का मुख्यत: उपयोग होता है. कोयला महंगा होने से बिजली घरों का खर्च बढ़ेगा, तो स्वाभाविक है कि वह महंगी बिजली बेचेगा. चालू वित्तीय वर्ष में बिजली बिल में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है. विभाग के एक अधिकारी के अनुसार इसका हिसाब हो रहा है कि कोयला महंगा होने से कितना बोझ बढ़ेगा. एक मोटे अनुमान के अनुसार सात से 10 पैसे प्रति यूनिट बिजली की दर बढ़ सकती है.
बढ़ी हुई कीमत के लिए बिजली कंपनी को फ्यूल सरचार्च लगाने का अधिकार है. इसके लिए बिजली कंपनियों को विद्युत विनियामक आयोग के पास जाना होगा. उसके बाद आयोग इसकी समीक्षा तथा जन सुनवाई करेगा. उसके बाद आयोग अपना निर्णय सुनायेगा. बिहार को सेंट्रल पुल से जो बिजली मिलती है वह एनटीपीसी की बाढ़, कहलगांव, फरक्का, तालचर इकाई आदि से आती है. बिहार का अपना कांटी और बरौनी भी ताप बिजली घर ही है.
कोयले का कीमत बढ़ने से बिजली उत्पादन का लागत बढ़ेगा. बिजली खरीद पर अधिक भुगतान करना होगा, तो बिजली की कीमत बढ़ेगी . बिजली कितनी महंगी होगी इसका आकलन चल रहा है. संभावना है कि 7 से 10 पैसा प्रति यूनिट दाम बढ़ सकता है.
विजेंद्र प्रसाद यादव, ऊर्जा मंत्री, बिहार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement