13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकामा में धूप में भी डटे रहे मतदाता

मोकामा : पंचायत चुनाव के दसवें चरण में मोकामा और घोसवरी प्रखंडों के 22 पंचायतों के सभी 281 बूथों पर सोमवार को वोट डालने का जज्बा दिखा. चिलचिलाती धूप में भी मतदान केंद्रों पर भीड़ डटी रही. मोकामा के मेकरा नया टोला बूथ संख्या चार, मेकरा बिंद टोली के बूथ संख्या 15, बरहपुर पंचायत के […]

मोकामा : पंचायत चुनाव के दसवें चरण में मोकामा और घोसवरी प्रखंडों के 22 पंचायतों के सभी 281 बूथों पर सोमवार को वोट डालने का जज्बा दिखा. चिलचिलाती धूप में भी मतदान केंद्रों पर भीड़ डटी रही. मोकामा के मेकरा नया टोला बूथ संख्या चार, मेकरा बिंद टोली के बूथ संख्या 15, बरहपुर पंचायत के बूथ संख्या 66-67, शिवनार पंचायत के बूथ संख्या 71-72, मरांची दक्षिणी के बूथ संख्या 137 पर सुबह से शाम तक मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली. मोकामा के मोर पूर्वी पंचायत के बूथ संख्या 67 के पास मारपीट की सूचना मिली. एक प्रत्याशी विशेष के समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगा, लेकिन पुलिस ने किसी घटना से इनकार किया है.
घोसवरी के गोसाई गांव पंचायत में बूथ संख्या 23 पर शाम तक मतदाताओं की कतार देखी गयी. मोकामा के मेकरा गांव में एक जगह कुछ युवकों की भीड़ को एसडीएम और एएसपी ने खदेड़ दिया. शिवनार पंचायत के छत्रपुरा गांव के पास कुछ युवक भीड़ लगाये बैठे थे, जिन्हें जवानों ने खदेड़ दिया. मरांची दक्षिणी पंचायत में पुलिस ने काफी सख्त रूख अपनाया व मध्य विद्यालय के बूथ में प्रवेश कर मतदाताओं को प्रभावित करने वाले प्रत्याशी को खदेड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें