पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव में मिली शानदार जीत पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री व पाकिस्तान मुसलिम लीग के अध्यक्ष नवाज शरीफ को हार्दिक बधाई दी है. साथ ही उन्हें बिहार आने का न्योता भी दिया है.
सीएम ने क्रिकेटर सह पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान को भी चुनाव में सफलता पर बधाई दी है और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए बिहार आने का निमंत्रण दिया है.
अपने पत्र में सीएम ने 15 नवंबर, 2012 को नवाज शरीफ के साथ हुई मुलाकात की चर्चा करते हुए कहा है कि आपकी जीत से भारत व पाकिस्तान के बीच संबंध बेहतर होंगे. दोनों देश मिल कर ही सामाजिक व आर्थिक मसलों का समाधान कर सकते हैं. सीएम ने कहा है कि अगर वे भारत आते हैं, तो बिहार जरूर आयें. वहीं, इमरान खान को लिखे पत्र में सीएम ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान बिहार मॉडल की चर्चा करना सभी बिहारियों के लिए गर्व का विषय है. चुनाव प्रचार के दौरान घायल हुए इमरान खान के स्वस्थ होने की कामना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके बिहार आने का इंतजार रहेगा.