13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पंचायत चुनाव : 9वें चरण में 65% मतदान, दो की मौत, 331 की गिरफ्तारी व 40 वाहन जब्त

पटना : बिहार पंचायत चुनाव के नौवें चरण में 65 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यह 2011 के मतदान 61.93 फीसदी से अधिक है. राज्य निर्वाचन आयुक्त अशोक कुमार चौहान ने बताया कि मतदान के दौरान दो लोगों की मौत की सूचना है. गया जिला के इमामगंज के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसेता […]

पटना : बिहार पंचायत चुनाव के नौवें चरण में 65 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यह 2011 के मतदान 61.93 फीसदी से अधिक है. राज्य निर्वाचन आयुक्त अशोक कुमार चौहान ने बताया कि मतदान के दौरान दो लोगों की मौत की सूचना है. गया जिला के इमामगंज के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसेता पर तैनात गया जिला बल के सिपाही (44) फूलचंद राम की मौत हार्ट अटैक से हो गयी.

इसके अलावा गया जिले के इमामगंज के ग्राम जमुना में बूथ संख्या 124 व 125 पर सीताराम सिंह उर्फ कैलू सिंह के पास जांच में तीन आइकार्ड पाये गये. सेक्टर पदाधिकारी द्वारा डांट-फटकार किया गया तो उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि गया के जिलाधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट की मांग की गयी है. इसके बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत किस स्थिति में हुई है.

मतदान की समाप्ति पर राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री चौहान ने बताया कि सारण जिलाधिकारी से प्राप्त सूचना के अनुसार अमनौर प्रखंड की बूथ संख्या 110 पर असामाजिक तत्वों द्वारा बैलेट बाक्स में स्याही डाल दिया गया. इसके कारण एक बूथ पर रिपोल कराया जायेगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के गांव में मतदान में किसी तरह के कदाचार की सूचना नहीं है. इसकी रिपोर्ट वह जिलाधिकारी से मंगवायेंगे.

उन्होंने बताया कि नौवें चरण के मतदान के दौरान 331 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसमें एक सीआरपीएफ का जवान व एक मुखिया प्रत्याशी भी शामिल है. साथ ही 40 वाहन जब्त किये गये हैं. औरंगाबाद जिला में बूथ संख्या 102 पर आइइडी जैसी वस्तु दिखायी दी. बम डिस्पोजल स्कावायड द्वारा उसको निष्क्रिय करने की कार्रवाई की गयी जिसमें विस्फोटक सामग्री नहीं पायी गयी.

नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड के पोआरी स्थित बूथ संख्या 234 व 236 पर दबंगों द्वारा कमजोर वर्ग को मतदान करने से रोका जा रहा था. प्रशासन द्वारा हस्तक्षेप कर मतदान आरंभ कराया गया. इसी तरह से कतरीसराय प्रखंड की बूथ संख्या 40 पर मतदानकर्मी संख्या दो उपेंद्र प्रसाद को मतदान केंद्र पर खास प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के आरोप पर उसके स्थान पर दूसरे मतदानकर्मी को लगाया गया.

हरनौत प्रखंड की बूथ संख्या 114 पर सीआरपीएफ का जवान विजय कुमार को मतदान कार्य में बाधा पहुंचाने व मतदानकर्मी व पुलिस बल से झंझट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. उधर मुंगेर में मुफस्सिल थाना की बूथ संख्या 19,20 व 21 पर मुखिया प्रत्याशी अरुण यादव व विनय यादव के पोलिंग एजेंटों के बीच झंझट होने से दोनों के समर्थकों द्वारा 15-20 राउंड गोलियां चलायी गयी. यहां मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.

बेगूसराय में बछवाड़ा प्रंखंड की बूथ संख्या 40 पर मध्यविद्यालय का दुलारपुर दियारा का नाम बदलकर मध्यविद्यालय समसीपुर भीठ करने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया गया. पदाधिकारियों के समझाने पर मतदान 12 बजे प्रारंभ हो गया. समस्तीपुर जिले में ताजपुर प्रखंड के चक सिकंदरपुर स्थित बूथ संख्या 77 पर मुखिया प्रत्याशी शिवदयाल सहनी को बूथ पर मतदाताओं को जबरन लाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.

05: 42 PM – पटना: पंचायत चुनाव का 9वां चरण, 65 फीसदी हुआ मतदान, 331 लोग हिरासत में, 40 गाड़ियां जब्त

04: 32 PM – पटना: बाढ़ के गुलाबबाग में दो मुखिया प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़े, फायरिंग, एनएच- 31 परसड़क जामकरनेके साथ ही आगजनी

03: 30 PM – समस्तीपुर में चकसिंदर पंचायत के मुखिया समेत 2 गिरफ्तार, मोड़वा प्रखंड बूथ नंबर 77 से गिरफ्तारी, मतदान में बाधा डालने का आरोप.

02: 30 PM – नालंदा में वोट देने को लेकर हुए विवाद में मारपीट, 2 घायल, हरनौत के बूथ नंबर 221 बसनियावां की घटना.

01: 30 PM- भोजपुर में हेतमपुर के कटाइबोझ बूथ नं.2 पर झड़प, पंचायत समिति सदस्य के 2 गुटों में हुआ झड़प, प्रत्याशी के बेटे को पोलिंग एजेंट बनाने पर हंगामा.

01: 20 PM- नालंदा में कतरीसराय के दरवेशपुरा बूथ 40 से 2 मतदान कर्मी गिरफ्तार, महिलाओं से बैलेट लेकर खास प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने का आरोप.

01: 18 PM- सारण में बैलेट बॉक्स में डाली स्याही, SSP, SDM मढ़ौरा पहुंचे मौके पर, 2 गिरफ्तार, अमनौर के बूथ नंबर 110 की घटना.

01: 15 PM- नालंदा -में बोगस वोट देते CRPF का जवान गिरफ्तार, हरनौत के रूपसपुर बूथ नंबर 114 से गिरफ्तारी.

01: 12 PM- छपरा में बोगस वोटिंग के आरोप में एक गिरफ्तार, बूथ नंबर 150 से पुलिस ने किया गिरफ्तार, मौके से मतदानकर्मी फरार.

01: 10 PM- सारण में बूथ कैप्चरिंग करते 6 गिरफ्तार, पुलिस ने कई असामाजिक तत्वों को पीटा, तरवार पंचायत के बूथ संख्या 76 पर कार्रवाई.

12: 35 PM- गया में इमामगंज के जमुना बूथ पर वोटर की मौत, मतदान के दौरान हार्ट अटैक से कैलू सिंह की हुई मौत.

12: 30 PM- समस्तीपुर में बूथ संख्या 9 पर मतदान बाधित, पंच के मतपत्र में गड़बड़ी को लेकर मतदान रूका, सरायरंजन के बरबट्टा पंचायत का मामला.

11: 21 AM- पंचायत चुनाव का 9वां चरण, 11 बजे तक 30 फीसदी हुआ मतदान.

11: 20 AM- नालंदा में पोलिंग एजेंट को लेकर बूथ पर विवाद , हरनौत के बूथ 234 और 236 पर हो रहा विवाद, गोखुलपुर थानाध्यक्ष बूथ छोड़कर भागे.

11: 15 AM- भागलपुर में सुल्तानगंज के नया गांव बूथ 213 पर गड़बड़ी, बूथ के अंदर दो-दो लोग मिलकर मतपत्र पर लगा रहे थे मुहर.

10: 45 AM-मुंगेर में एक छोटे से भवन में बना 5 बूथ, पोलिंग पार्टियों और वोटरों को हो रही परशानी, महुली पंचायत के प्राथमिक स्कूल बड़ी महुली में बना 5 बूथ.

09: 55 AM- सासाराम में नक्सल प्रभावित रोहतास के 12 बूथ स्थानांतरित, 10 से 25 किलो मीटर दूरी तय कर आ रहे हैं वोटर, जिला प्रशासन ने की है वाहन की व्यवस्था.

09: 50 AM- औरंगाबाद : जानकारी के मुताबिक पंचायत चुनाव में गड़बड़ी को लेकर नक्सलियों द्वारा बम विस्फोट की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है. औरंगाबाद के कुटुंबा में दो बम बरामद हुए हैं, मतदान जारी है.

09: 30 AM- गया : इमामगंज प्रखंड में मतदान करने पहुंचे एक पुलिसकर्मी की तबीयत खराब होने से मौत हो गयी है.

09: 00 AM- बेगूसराय के बछवारा प्रखंड के चमथा गांव में चुनावी रंजिश में फायरिंग जिसमें एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें