Advertisement
रूबन हॉस्पिटल के मालिक से रंगदारी मांगनेवालों का सुराग नहीं
पटना : रूबन हॉस्पिटल के मालिक डॉ एके सिंह से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है. इस केस के अनुसंधान को लीड नहीं मिल रही है. हालांकि, शक के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ की है. लेकिन, पुलिस अब […]
पटना : रूबन हॉस्पिटल के मालिक डॉ एके सिंह से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है. इस केस के अनुसंधान को लीड नहीं मिल रही है.
हालांकि, शक के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ की है. लेकिन, पुलिस अब तक यह भी साफ नहीं कर पायी है कि घटना के पीछे पेशेवर अपराधियों का हाथ है या फिर शरारती तत्वों ने धमकी भरा पत्र भेजा था. फिलहाल पुलिस ने करीब आधा दर्जन ठिकानों पर दबिश दी है.
पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के विद्यापुर में रहनेवाले डॉ एके सिंह से 19 मई को 50 लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी थी. धमकी भरा पत्र भेज कर अपराधियों ने पैसा मांगा और साथ में एक कारतूस भी भेजा था. पुलिस की तरफ से डॉक्टर एके सिंह को सुरक्षा मुहैया करायी गयी है और मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में अस्पताल के कुछ कर्मचारियों व डॉक्टर एके सिंह से कुछ खास जानकारी ली है. पुलिस के आलाधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से अभी बचना चाह रहे हैं.
कंपनी के नाम का नहीं हो रहा सत्यापन
धमकी भरे पत्र में जय मां शीतला कंस्ट्रक्शन के एमडी घनश्याम भारती उर्फ रोहित कुमार के नाम से रंगदारी मांगी गयी है. लेकिन, पुलिस की अब तक की जांच में उस कंपनी का सत्यापन नहीं हो सका है. पुलिस यह मान रही है कि इस नाम से कोई कंपनी नहीं है.
हैंडराइटिंग भी नहीं कर रही मैच
पत्र की हैंडराइटिंग को पूछताछ व संदिग्धवाले व्यक्तियों की हैंडराइटिंग से मिलान कराया गया है. लेकिन, पत्र की लिखावट किसी से मैच नहीं की है. हालांकि, पत्र की हैंडराइटिंग की एक्सपर्ट से फॉरेंसिक जांच होनी बाकी है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
नाराज किसी कर्मचारी की हरकत तो नहीं?
डॉ एके सिंह को धमकी दिये जाने के पीछे अस्पताल के कर्मचारियों पर भी संदेह है. यह माना जा रहा है कि अस्पताल प्रबंधन से किसी बात से नाराज चल रहे कुछ लोगों ने ऐसी करतूत की है. ऐसा डॉक्टर ने संदेह व्यक्त किया है. हालांकि, वे किसी कर्मचारी पर सीधे तौर पर आरोप नहीं लगा रहे हैं, पर इस आशंका से इनकार भी नहीं कर रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्री से मिलेंगे आइएमए के प्रतिनिधि
पटना. रूबन हॉस्पिटल के मालिक डॉ एके सिंह से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने के मामले में आइएमए और भासा दोनों मैदान में कूद गये हैं. आइएमए के उपाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इसके खिलाफ आइएमए का प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव से मुलाकात करेगा. साथ ही अपराधियों को पकड़ने के लिए डॉक्टर मंत्री पर दबाव बनायेंगे. उन्होंने बताया कि इस संबंध में बहुत जल्द बैठक होगी. आइएमए के अध्यक्ष डॉ सच्चिदानंद कुमार व सचिव डॉ हरिहर दीक्षित ने बताया कि तीन दिन बीतने के बाद भी पत्र भेजनेवाले अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
एक और डॉक्टर से मांगी रंगदारी
पटना. अररिया के फारबिसगंज के सीनियर मेडिकल अफसर डाॅ हरिकिशोर सिंह से दो लाख की रंगदारी मांगी गयी है. फोन पर रंगदारी नहीं देने पर फारबिसगंज छोड़ देने की धमकी दी गयी है. भासा के महासचिव डाॅ रंजीत कुमार ने डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement