Advertisement
रास के लिए छह, विप के लिए 100 दावेदार
भाजपा ने बनायी सूची : राज्यसभा की एक सीट और विधान परिषद की दो सीट जीतने की स्थिति में है भाजपा पटना : राज्यसभा की एक और विधान परिषद की दो सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर रायशुमारी करने के लिए प्रदेश भाजपा चुनाव समिति की सोमवार को बैठक हुई. बैठक में रास की एक […]
भाजपा ने बनायी सूची : राज्यसभा की एक सीट और विधान परिषद की दो सीट जीतने की स्थिति में है भाजपा
पटना : राज्यसभा की एक और विधान परिषद की दो सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर रायशुमारी करने के लिए प्रदेश भाजपा चुनाव समिति की सोमवार को बैठक हुई. बैठक में रास की एक सीट के लिए आधा दर्जन और विप की दो सीटों के लिए सौ के करीब नाम सामने आये.
चुनाव समिति ने केंद्रीय समिति के पास नाम भेजने और बात करने के लिए भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, विधायक दल के नेता प्रेम कुमार, वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव और प्रदेश संगठन मंत्री नागेंद्र जी को अधिकृत कर दिया. बैठक में मोदी की अनुपस्थिति के निहितार्थ खोजे जा रहे हैं.
राज्यसभा सीट के लिए जिन नामों को बैठक में रखा गया उनमें सुशील मोदी, निर्मला सीतारमण, सैयद शाहनवाज हुसैन, रामेश्वर चौरसिया, गोपाल नारायण सिंह और एमएम ओझा और किरण घई का नाम प्रमुख हैं. बैठक में सभी ने कहा कि केंद्र का निर्णय अंतिम होगा. बैठक में एक नेता ने कहा कि सिर्फ सुशील मोदी का इकलौता नाम केंद्र के पास भेजा जाये. विधान परिषद की दो सीट के लिए सौ के करीब नाम बैठक में सामने आये और कहा गया कि सभी नामों की सूची केंद्र को भेज दिया जाये.
समिति ने जिन पांच नेताओं को अधिकृत किया है वे लिस्ट को अंतिम रुप देकर केंद्र के समक्ष रख देंगे .अंतिम निर्णय केंद्र को ही करना है. बैठक में सुशील मोदी की अनुपस्थिति से मतलब निकाले जा रहे है. इससे यह तय हो गया है कि राज्यसभा में उनका जाना तय है. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, रामकृपाल यादव. सांसद अश्विनी चौबे. जनार्दन सिंह सिग्रिवाल, नित्यानंद राय, नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार, एसएन आर्या, गोपाल नारायण सिंह , सुधीर शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
पटना : राजद में विप और राज्यसभा के दावेदारों की सूची लंबी होती जा रही है. उधर, पार्टी नेताओं का कहना है कि पार्टी सुप्रीमो का इस मामले में अंतिम फैसला हाेगा. संसदीय बोर्ड की बैठक में पार्टी ने लालू प्रसाद को इसके लिए अधिकृत भी कर दिया है. पार्टी सूत्राें के अनुसार विप और राज्यसभा की दो-दो सीटें के लिए लालू प्रसाद ने नाम तय कर लिये हैं.
पार्टी सूत्र के अनुसार विप के दो सीटों के लिए नंबर एक पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे और दूसरे नंबर पर महासचिव तनवीर हसन और शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब में से कोई एक को प्रत्याशी बनाये जाये की चर्चा है. पार्टी नेताओ का कहना है कि यदि कपिल सिब्बल को राजद की ओर से राज्यसभा के लिए सहमति बनी तो विधान परिषद में तीसरा सीट भी मिलना तय है. यह तीसरा सीट किसी अतिपिछड़ा को दिया जा सकता है. हालांकि विप के लिए पार्टी के एक दर्जन से अधिक नेताओं के नाम की चर्चा चल रही है. वहीं राज्यसभा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की उम्मीदवारी तय है.
इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कुछ भी कहने से इनकार करते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इसके लिए अधिकृत हैं, उनका ही फैसला अंतिम फैसला होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement