11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंपो से यात्री के 90 हजार रुपये उड़ाये

अंटा घाट से पैसा लेकर आ रहे राजस्व कर्मचारी का ऑटो से किसी ने पॉकेट मार ली.नाला रोड में घटना को अंजाम दिया गया. पटना : टेंपो से यात्रा करने के दौरान पॉकेटमारी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. इस बार नाला रोड में एक राजस्व कर्मचारी से 90 हजार रुपये टेंपों में किसी ने उड़ा […]

अंटा घाट से पैसा लेकर आ रहे राजस्व कर्मचारी का ऑटो से किसी ने पॉकेट मार ली.नाला रोड में घटना को अंजाम दिया गया.
पटना : टेंपो से यात्रा करने के दौरान पॉकेटमारी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. इस बार नाला रोड में एक राजस्व कर्मचारी से 90 हजार रुपये टेंपों में किसी ने उड़ा लिये. वे टेंपो में पीछे की सीट पर बीच में बैठे थे, जबकि अगल-बगल दूसरे लोग बैठे हुए थे. इस बीच उनकी जेब से किसी ने पैसा गायब कर दिया. उन्होंने बगल में बैठे लोगों पर आशंका जाहिर की है. उसने पीरबहोर थाने में आवेदन दिया है. पुलिस अनुसंधान कर रही है.
बताया जाता है कि धनरूआ में राजस्व कर्मचारी के रूप में तैनात राम अवधेश सोमवार को अंटा घाट आये हुए थे. उन्हें नाला रोड में किसी अस्पताल में जाना था. उन्होंने अंटाघाट में किसी से 90 हजार रुपये लिये और नाला रोड के लिए रिक्शा पकड़ लिये. नाला रोड पहुंचने के बाद किसी अस्पताल में जाने के लिए टेंपों में बैठे थे. जब वह टेंपो में बैठा तो पहले से दो लोग उसमें बैठे थे.
श्रीजतन पीछे वाली सीट पर बीच में बैठा था. इस दौरान उसके जेब से पैसा निकाल लिया गया. जब वह टेंपो से उतरा, तो उसे जानकारी हुई. इसके बाद वह कदमकुआं थाने पहुंचा. वहां उसका आवेदन लेने से इनकार कर दिया गया. उसे पीरबहोर जाने की बात कही गयी. फिर पीरबहोर थाने में आवेदन दिया गया.
रिक्शे से जाते वक्त उसकी पैंट पर फेंका गया था मैला : राजस्व कर्मचारी का कहना है कि जब वह अंटाघाट से नाला रोड जा रहा था, तो किसी ने उसकी पैंट पर मैला फेंक दिया था. इसके बाद वह एक हैंडपंप पर अपना पैंट धुला. घटना से ऐसा लगा रहा है कि जब वह अंटाघाट से चला है, तभी से उसका पीछा किया जा रहा था. मैला फेंक कर उसे रोकने की कोशिश की गयी, लेकिन कुछ कारण बस घटना को अंजाम नहीं दिया गया.
दुर्गा मां के गले से चोरों ने उड़ा लिया हार
पटना. सालिमपुर अहरा के पास मौजूद दुर्गा मंदिर में रविवार की देर रात चोरों ने दो लाख की चोरी कर ली. रात में घुसे चोरों ने मां दुर्गा के गले से हार चुरा लिया है. इसके अलावा दान पेटी का ताला तोड़ कर पैसा भी गायब कर दिया है.
हार किस धातु का था, यह पता नहीं चल सका है. इस मामले में गांधी मैदान थाने में मंदिर के पुजारी ने मामला दर्ज कराया है. चोरी की जानकारी सुबह तब हुई, जब मंदिर की साफ सफाई हो रही थी. इस पर पुजारी ने पुलिस को सूचना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें