Advertisement
दनियावां में पंचायत चुनाव समाप्त होते ही चैन की सांस ली
दनियावां : बुधवार को पंचायत चुनाव समाप्त होते ही प्रत्याशियों ने चैन की सांस ली. वहीं पंचायत चुनाव के पांच दिन बीत जाने के बाद भी प्रखंड के छह पंचायतों के चौक-चौराहों से लेकर गांव के चौपालों, गलियों और बाजारों के चाय और मिठाई के दुकानों में हार-जीत का चर्चा जोरों पर हैं. लोग अपने- […]
दनियावां : बुधवार को पंचायत चुनाव समाप्त होते ही प्रत्याशियों ने चैन की सांस ली. वहीं पंचायत चुनाव के पांच दिन बीत जाने के बाद भी प्रखंड के छह पंचायतों के चौक-चौराहों से लेकर गांव के चौपालों, गलियों और बाजारों के चाय और मिठाई के दुकानों में हार-जीत का चर्चा जोरों पर हैं.
लोग अपने- अपने प्रत्याशियों के जीत हार का समीकरण बनाने में लग गये हैं. प्रत्याशियों व मतदाताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौड़ शुरू हो गया है. कई प्रत्याशी वोट समाप्त होते ही अपनी जीत पक्की मान रहे हैं. फिलहाल सभी प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद हो गया है. किसके हिस्से जीत व किसे हार का मुंह देखना पड़ता है.
इसका फैसला आगामी दो जून से चार जून तक होगा. तब तक अटकलों का बाजार गरम रहेगा. वहीं दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में शांति को लेकर जहां प्रशासन ने राहत की सांस ली है. वहीं प्रत्याशियों को भी विगत एक महीने से लगे मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की जी तोड़ मेहनत से चुनाव सम्पन होने के बाद शांति मिली है.
चुनाव समाप्त होते ही उम्मीदवार के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों के जितने की दावे दनियावां बाजार और फरीदपुर बाजार और पंचायतों के चौक-चौराहों व चाय पान की दर्जनों दुकानों पर शुरू कर दिया है. समर्थक सुबह- सुबह अपने प्रत्याशियों के घर पहुंच चाय की चुस्की लेकर जीत पक्की कराने में कोई कसर छोड़ने को तैयार नहीं हैं. अब देखना है की इस पंचायत चुनाव में जीत का सेहरा किनके-किनके माथे सजता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement