11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान पत्रकार हत्याकांड: एक सस्पेक्ट का मिला क्लू, अभी तक सीसीटीवी डाटा रिकवर नहीं

सीवान: पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में पुलिस की तफतीश में जेल भी एक मुख्य बिंदु उभर कर सामने आया है. पिछले बुधवार को डीएम व एसपी द्वारा जेल परिसर की सघन छापेमारी के बाद से अचानक सभी की नजरें सीवान जेल की ओर घूम गयी हैं. वहीं, अब जेल प्रशासन भी दैनिक रूप से जेल […]

सीवान: पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में पुलिस की तफतीश में जेल भी एक मुख्य बिंदु उभर कर सामने आया है. पिछले बुधवार को डीएम व एसपी द्वारा जेल परिसर की सघन छापेमारी के बाद से अचानक सभी की नजरें सीवान जेल की ओर घूम गयी हैं. वहीं, अब जेल प्रशासन भी दैनिक रूप से जेल के अंदर छापेमारी में जुटा है.

छापेमारी की टाइमिंग को लेकर भी खासा चर्चा रही है. बुधवार पूर्व सांसद मो शहाबुदीन से मुलाकात का दिन निर्धारित था. उनसे मिलने बड़ी संख्या में लोग पहुंचते थे. इस छापेमारी में 63 मुलाकाती हिरासत में लिये गये थे और उनसे 39 मोबाइल जब्त किये गये. बाद में 188 का बांड भरवा कर और जेल मैनुअल के उल्लंघन मामले में पीआर बांड पर उन्हें छोड़ दिया गया. लेकिन, जब्त किये गये सभी मोबाइल जांच की जद में हैं.

जेल प्रशासन और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार की शाम आठ मोबाइल बरामद हुए. वहीं, शनिवार की शाम से चली कार्रवाई में नौ मोबाइल बरामद किये गये. ये सभी मोबाइल शौचालय, बाथरूम और मैदान में इधर-उधर फेंके हुए मिले. इन सभी मोबाइलों में सिम लगे हुए थे. इस मामले में जेल अधीक्षक विधु कुमार ने मुफस्सिल थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

जेल में कहां से आया मोबाइल :
मंडल कारा, सीवान ऐसे भी जेल मैनुअल के उल्लंघन के कारण चर्चित रहा है. वहीं, यहां बड़े पैमाने पर जेल के अंदर से मोबाइल पर बातचीत की चर्चा आम रही है. आम से खास कैदी तक अपने परिजनों से धड़ल्ले बातचीत करते हैं. ऐसी सूचनाएं हमेशा चर्चा में रही हैं. जेल में जब भी छापेमारी हुई है, कुछ मोबाइल सेट बरामद हुए हैं. हालांकि, उनकी संख्या काफी कम रही है. इधर, दो दिनों की छापेमारी में 17 मोबाइल सेट बरामद होने से जेल के अंदर खेल का पता चलता है. सूत्रों के अनुसार, यह बात भी सुनने को आ रही है कि जब भी जेल के अंदर छापेमारी की बात होती है जेल प्रशासन के ही कुछ लोग सूचना पास कर लेते हैं, जिसके कारण कैदी सतर्क हो जाते हैं और ज्यादा सफलता हाथ नहीं लग पाती है. इधर, डीएम व एसपी के कड़े रूप के बाद जेल में दैनिक छापेमारी का दौर शुरू हुआ है और जेलकर्मी भी सतर्क हुए हैं.
56 मोबाइलों का िनकाला जा रहा कॉल डिटेल्स
जेल के बाहरी परिसर में जिला प्रशासन की छापेमारी में बरामद 39 व जेल के अंदर दो दिनों के छापेमारी में 17 मोबाइल बरामद हुए थे. कुल मिला कर 56 मोबाइल बरामद किये गये हैं, जो अभी जांच की जद में हैं. पुलिस इन 56 मोबाइलों की सीडीआर निकाल कर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है. मुलाकातियों से जब्त किये गये 39 मोबाइलों के कॉल डिटेल और टावर लोकेशन खंगाले जा रहे हैं. बुधवार की छापेमारी के बाद से जेल पर कड़े तेवर की पटकथा लिखी गयी. डीएम महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार साह ने जेल अधीक्षक को हर हाल में कड़ाईपूर्वक जेल मैनुअल के पालन का आदेश देते हुए सुरक्षा के लिए और सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी. इसके बाद से ही जेल परिसर में लगातार छापेमारी व कार्रवाई का दौर जारी है. कई दौर में छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें