इसी कारण अब वहां पर नयी एजेंसी के तौर पर उन्हें काम दिया गया है. नगर पर्षद क्षेत्र दानापुर में भी अब नयी एजेंसी के तौर पर आरइओ ही काम करेगी. नगर विकास विभाग ने इसकी अनुमति दे दी है. पटना के प्रभारी मंत्री सह उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की बैठक में इस बाबत निर्णय लिया गया था, जिसे अब कार्यान्वित कर दिया गया है.
Advertisement
अनुमंडल में रुकी योजना को पूरा करेगी आरइओ
पटना :पटना के अनुमंडलों में वित्तीय वर्ष 2012-13 और 13-14 की कई योजनाएं रुकी पड़ी हैं. इस कारण वहां एजेंसी बदलने का निर्णय लिया गया है. अब मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी, दानापुर, पालीगंज में डूडा की जगह एजेंसी के तौर पर आरइओ काम करेगी. पटना जिले के हर अनुमंडल में आरइओ के कार्यालय हैं और वहां […]
पटना :पटना के अनुमंडलों में वित्तीय वर्ष 2012-13 और 13-14 की कई योजनाएं रुकी पड़ी हैं. इस कारण वहां एजेंसी बदलने का निर्णय लिया गया है. अब मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी, दानापुर, पालीगंज में डूडा की जगह एजेंसी के तौर पर आरइओ काम करेगी. पटना जिले के हर अनुमंडल में आरइओ के कार्यालय हैं और वहां कोई ज्यादा काम नहीं है.
डूडा पर उठे थे सवाल
सभी अनुमंडल क्षेत्रों में डूडा यानी डिस्ट्रिक्ट अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी के काम कराने की सुस्त गति को लेकर कई सवाल उठ चुके हैं. डूडा को जो विकास के काम सौंपे गये थे, उसमें कई योजनाओं की गति काफी धीमी रही थी. खास कर वित्तीय वर्ष 2012-13 और 13-14 में सौंपे गये काम की जब स्टेटस रिपोर्ट मांगी गयी थी, तो ज्यादातर जगहों से निगेटिव मार्किंग मिली थी. इसमें बाढ़, मोकामा के साथ मसौढ़ी और पालीगंज के विकास की योजनाएं शामिल थीं. इसी के बाद एजेंसी को लगातार हिदायत दी जा रही है कि वे सुधर जाएं, लेकिन अंतत: उनसे काम लेकर आरइओ को दे दिया गया. आरइओ का काम पूरा करने की समय सीमा को लेकर ट्रैक रिकाॅर्ड काफी अच्छा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement