Advertisement
निशाने पर थानेदारों की ‘खलनायकी’
50 से अधिक लोग डीआइजी से मिले, दिया आवेदन कार्रवाई. मनेर थानेदार पर पांच, तो पांच अन्य पर दो-दो आरोप, डीआइजी ने दिया जांच का आदेश पटना : भूमि विवाद के मामलों में कई थानेदारों की भूमिका खलनायक जैसी है. भूमाफिया से सांठ-गांठ, जमीन मामले में कमजोर पक्ष को धमकाने जैसे आरोप सामने आ रहे […]
50 से अधिक लोग डीआइजी से मिले, दिया आवेदन
कार्रवाई. मनेर थानेदार पर पांच, तो पांच अन्य पर दो-दो आरोप, डीआइजी ने दिया जांच का आदेश
पटना : भूमि विवाद के मामलों में कई थानेदारों की भूमिका खलनायक जैसी है. भूमाफिया से सांठ-गांठ, जमीन मामले में कमजोर पक्ष को धमकाने जैसे आरोप सामने आ रहे हैं. करीब 50 लोगों ने डीआइजी से मिल कर आवेदन दिया है, जिसमें पुलिसवालों के धौंस के चलते उनका काम या तो ठप पड़ा हुआ है या फिर सारे कागजात रहते हुए भी वे निर्माण नहीं कर पा रहे हैं. इसमें आधा दर्जन थाने हैं, जो इस तरह के आरोपों में घिरे हैं. सबसे ज्यादा शिकायत मनेर थानेदार के खिलाफ मिली है, जिसमें जमीन विवाद मामले में पक्षपात करने के आरोप हैं. मामले की जांच डीएसपी दानापुर कर रहे हैं.
दरअसल फ्रॉड बिल्डरों के हाथों फ्लैट के नाम पर धोखा और जमीन कब्जा मामले में थाना पुलिस की भूमिका की परख करने के लिए डीआइजी शालीन ने लोगों को कार्यालय में मिलने के लिए पीड़िताें को आमंत्रित किया था. सोमवार को इस दौरान 50 से अधिक लोगों ने डीआइजी से मिल कर अपनी समस्या बतायी. इसमें मनेर थानेदार के खिलाफ कई लोगों ने शिकायत की है. आरोप है कि थानेदार जमीन के मामले में पैसा लेकर पक्षपात करते हैं. इस पर डीआइजी ने मनेर थानेदार के खिलाफ जांच शुरू करा दी है.
इन थानेदारों के खिलाफ सबसे ज्यादा शिकायत : डीआइजी को मिले आवेदनों में जमीन से जुड़े मामलों में खगौल, कंकड़बाग, अगमकुआं, एसके पुरी, दानापुर और मनेर थानेदार के खिलाफ शिकायतें मिली हैं. इसमें मनेर के पांच और बाकी के दो-दो मामले सामने आये हैं. इसमें निरीह परिवार से जमीन कब्जे के नाम पर पैसा भी मांग जाने का आरोप है. डीआइजी का कहना है कि जांच हो रही है. जो भी थानेदार दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
दो दारोगा पर दर्ज हुए थे केस, हो चुका है चार्जशीट : जमीन कब्जा तथा भूमाफिया का साथ देने के मामले में जो थाने से रिपोर्ट मांगी गयी थी, उसमें सिर्फ दो दारोगा के नाम सामने आये हैं. इसमें कोतवाली में एसआइ विपिन सिंह तथा बेऊर में दारोगा मुखलाल शामिल हैं. दोनों मामले में चार्जशीट दाखिल हो चुका है.
महिला ने खोली शास्त्री नगर थानेदार की पोल
एक महिला ने जमीन से ही जुड़े मामले में शास्त्री नगर थानेदार की पोल खोल दी है. मामला यह है कि समनपुरा का रहनेवाला बिल्डर मोहम्मद खालिद ने महिला को
एक फ्लैट बेचा था, लेकिन उसे कब्जा देने के बजाय वही फ्लैट दूसरे को भी बेच दिया. इस पर महिला ने शास्त्री नगर थाने में केस दर्ज कराया था. इसमें बिल्डर
के खिलाफ सुपरविजन में सही मामला पाया गया. कोर्ट ने गिरफ्तारी का वारंट दे दिया है, पर छह माह से थाना पैसा लेकर वारंट को दबाए हुए हैं. इसकी शिकायत पर डीआइजी ने शास्त्रीनगर थानेदार से पूछताछ की, जिसमें इस आरोप को थानेदार ने स्वीकार किया है. डीआइजी ने आदेश दिया है कि जल्द गिरफ्तार करें, नहीं तो थानेदार और केस के आइओ अब्दुल बेग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
पार्षद व स्थानीय दबंगों के नाम भी आये सामने
दानापुर के एक बिल्डर ने एक पार्षद पर दबंगई का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि सगुना मोड़ पर एक जमीन के निर्माण के लिए जमीन के मालिक से उसने डेवलपमेंट के लिए एग्रीमेंट किया है, लेकिन जब वह निर्माण करने गया, तो उसे एक पार्षद ने रोक दिया. वे लोग निर्माण नहीं करने दे रहे हैं. इस पर डीआइजी ने डीएसपी को जांच का आदेश दिया है.
इसमें पार्षद की दखल का आधार देखा जा रहा है. वहीं कुछ और भी मामले आये हैं, जिसमें स्थानीय दबंगों ने कमजोर परिवार को उनकी ही जमीन पर निर्माण के लिए रोक दिया है. उनसे रंगदारी मांगी है.
क्या कहते हैं डीआइजी: डीआइजी शालीन ने कहा कि जमीन से जुड़े मामलों में कुछ थानों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायतें मिली हैं. इसमें एक पक्षीय कार्रवाई करने तथा धमकाने के संबंध में लोगों ने आवेदन दिये हैं. जांच करायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement