आम सभा में सरकार से मांग की गयी कि एनआरएचएम के तहत राज्य स्वास्थ्य समिति को प्राप्त केंद्रीय धनराशि के आय-व्यय की सीबीआइ से जांच करायी जाये.
संघ के महासचिव डॉ रंजीत कुमार ने कहा कि प्रधान सचिव, स्वास्थ्य ने चार महीने पूर्व बैठक कर समस्याओं के निवारण का आश्वासन दिया था. आजतक बैठक नहीं हो पायी. संघ के अध्यक्ष डॉ ज्ञान भूषण, आइएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सचिदानंद कुमार, डॉ कांति मोहन, डॉ हरिहर दीक्षित, डॉ आरपी सिंह, डॉ जोहा, डॉ रमण, डॉ कुमार अरुण आदि भी मौजूद थे.