पटना : राजधानी पटना में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. मामला आगमकुआं थाना इलाके के भूतनाथ रोड का है जहां यह नापाक धंधा चल रहा था. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक फ्लैट में चल रहे इस सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. मौके से पुलिस ने बंगाल की दो लड़कियों को छुड़ाया है वहीं एक दलाल को गिरफ्तार किया है. बरामद लड़कियों में से एक लड़की नाबालिग बतायी जा रही है.
निजी फ्लैट में चल रहा था धंधा
पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस को यह शिकायत मिली थी कि इलाके में देर रात संदिग्ध लोगों का आना-जाना लगा रहता है. पुलिस ने शिकायत और अपने स्तर से प्राप्त की गयी सूचना के आधार पर छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस को पता चला कि फुलवारी के एक दलाल द्वारा इस धंधे को कई महीनों से अंजाम दिया जा रहा था.
जमीन का कारोबारी है दलाल
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्ति जमीन की दलाली करता है. पुलिस ने उसके ऊपर पॉस्को के तहत मुकदमा दायर किया है. पुलिस निजी फ्लैट के मालिक पर भी कार्रवाई करने पर विचार कर रही है. पुलिस मकान मालिक पर मामला दर्ज कर उसके खिलाफ भी जांच शुरू करने की बात कह रही है.