Advertisement
अप्सरा सिनेमा की बगल में बने भवन की होगी जांच
सात मंजिले भवन पर नगर आयुक्त कोर्ट में निगरानीवाद (14A/16) दायर है. भवन मेसर्स कुमार इन्फ्राट्रेड इंटरप्राइजेज ने बनाया है. पटना : एक्जिबिशन रोड स्थित अप्सरा सिनेमा हॉल की बगल में बने भवन की जांच होगी. यह सात मंजिला भवन मेसर्स कुमार इन्फ्राट्रेड इंटरप्राइजेज द्वारा अवैध रूप से तैयार किया गया है. इस पर नगर […]
सात मंजिले भवन पर नगर आयुक्त कोर्ट में निगरानीवाद (14A/16) दायर है. भवन मेसर्स कुमार इन्फ्राट्रेड इंटरप्राइजेज ने बनाया है.
पटना : एक्जिबिशन रोड स्थित अप्सरा सिनेमा हॉल की बगल में बने भवन की जांच होगी. यह सात मंजिला भवन मेसर्स कुमार इन्फ्राट्रेड इंटरप्राइजेज द्वारा अवैध रूप से तैयार किया गया है.
इस पर नगर आयुक्त कोर्ट में निगरानीवाद (14A/16) दायर है. नगर निगम के निगरानी पदाधिकारी ने बताया कि भवन की जांच के लिए सात सदस्यीय विशेष टीम गठित की गयी है. नूतन राजधानी अंचल के अभियंताओं की एक टीम चार दिनों के अंदर इस भवन की जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी. रिपोर्ट में अनियमितता पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
संतोषा अपार्टमेंट पर बैठक 17 को
डाकबंगला चौराहे के बंदर बगीचा स्थित संतोषा अपार्टमेंट के तीन अवैध तल्लों को तोड़ने के मुद्दे पर 17 मई को नगर निगम सभागार में बैठक होगी. इस बैठक में खास कर 7वें, 8वें व 9वें तल्ले को तोड़ने के लिए निविदा प्रारूप पर विचार-विमर्श होगा.
शहरी योजना के निदेशक ने बैठक में निगम के तमाम कार्यपालक अभियंताओं को बुलाया है. गौरतलब है कि अपार्टमेंट के दूसरे भाग को नुकसान पहुंचाये बगैर अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए निगम बाहरी एजेंसी कीसेवाएं लेगा.
वाइ-फाइ से लैस होंगे वार्ड कार्यालय : नगर निगम के वार्ड कार्यालय सह कर संग्रहण केंद्र को वाइ-फाइ से लैस किया जायेगा. इन केंद्रों पर कंप्यूटर, प्रिंटर, बिजली कनेक्शन के साथ ही मूलभूत सुविधा व फर्नीचर की भी व्यवस्था होगी. इसको लेकर नगर आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया हैं.
उन्होंने कहा कि सभी कार्यपालक पदाधिकारी अपने अंचल के वार्ड पार्षद से समन्वय स्थापित कर वार्ड कार्यालय सह
कर संग्रहण केंद्र खोलने की जगह का चयन करें. नगर मुख्य अभियंता व उप नगर आयुक्त राजस्व इन कार्यालयों में टैक्स कलेक्शन सॉफ्टवेयर की व्यवस्था करेंगे.
एक करोड़ की योजना का मांगा प्राक्कलन
पटना. नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने प्रत्येक वार्ड में एक करोड़ रुपये की लागत से तय की गयी योजनाओं का प्राक्कलन 15 जून तक समर्पित करने की मांग की है. नगर मुख्य अभियंता व सभी कार्यपालक अभियंताओं को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि पार्षदों से प्राप्त अनुशंसाओं के आलोक में योजनाओं का प्राक्कलन तैयार कर उसकी स्वीकृति के लिए जल्द मुख्यालय भेजें.
निगम ने कार्रवाई की मांगी रिपोर्ट
पटना. प्रदूषण पर डब्लूएचओ की रिपोर्ट के बाद नगर निगम भी सतर्क है. नगर आयुक्त ने सभी कार्यपालक अभियंताओं को पत्र लिख कर प्रदूषण से संबंधित दिये गये निर्देश की कार्रवाई रिपोर्ट तलब की है. आयुक्त ने कहा कि सड़क किनारे निर्माण सामग्रियों का भंडारण और बिना ढ़के निर्माण कार्य करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया था.
अब तक इसको लेकर क्या कार्रवाई हुई, इसकी एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट जमा करें, ताकि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होनेवाली अगली बैठक में उसे पेश किया जा सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement