12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी का कोरियावांगढ़ पुलिस छावनी में तब्दील

मसौढ़ी : पंचायत चुनाव के दिन बीते मंगलवार को मसौढ़ी के कोरियावांगढ़ पर मतदान करने को लेकर ग्रामीणों व पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प में कई पुलिसकर्मियों के जख्मी हो जाने के बाद पुलिस के तेवर सख्त हैं. गुरुवार की सुबह कोरियावांगढ़ पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. अनुमंडल के सभी छह […]

मसौढ़ी : पंचायत चुनाव के दिन बीते मंगलवार को मसौढ़ी के कोरियावांगढ़ पर मतदान करने को लेकर ग्रामीणों व पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प में कई पुलिसकर्मियों के जख्मी हो जाने के बाद पुलिस के तेवर सख्त हैं. गुरुवार की सुबह कोरियावांगढ़ पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.
अनुमंडल के सभी छह थानों की पुलिस के अलावा पटना से महिला पुलिस बल भी कई वाहनों से उक्त गांव में पहुंची और पूरे गांव को घेर लिया. इस दौरान गांव में हड़कंप मच गया. गांव के लोग इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने इस बीच चार अप्राथमिक आरोपितों को हिरासत में ले लिया. गांव के एक घर के पास लगे करीब दर्जन भर बाइकों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया. छापेमारी दल में सिटी एसपी पूर्वी सायली धुरत, मसौढ़ी डीएसपी सुरेंद्र पंजियार, इंस्पेक्टर भूदेव दास आदि अनुमंडल के सभी थानों के थानाध्यक्ष शामिल थे.
पंचायत चुनाव के दिन मतदान करने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों व पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गयी थी, जिसमें मसौढ़ी इंस्पेक्टर समेत एसडीओ का बॉडीगार्ड व अन्य कई पुलिसकर्मी घायल हो गये थे. बाद में उक्त मतदान केंद्र के पीठासीन पदाधिकारी के बयपन पर एक मुखिया प्रत्याशी समेत 80 नामजद और करीब 800 अज्ञात लोगों के खिलाफ मसौढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
महिला ने एसडीओ के खिलाफ दायर िकया परिवाद : गुरुवार को थाने के कोरियावां गढ़ में पुलिस द्वारा की छापेमारी के आलोक में गांव के सूर्यदेव मोची की पत्नी पार्वती देवी ने स्थानीय व्यवहार न्यायालय में जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने और आर्म्स एक्ट के तहत एसडीओ आनंद शर्मा के खिलाफ परिवाद पत्र दाखिल किया है.
इधर इस संबंध में पूर्वी सिटी एसपी सायली धुरत ने बताया कि पुलिस गुरुवार को इस मामले के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गयी थी. इस दौरान कई आरोपित फरार हो गये. एक आरोपित को पकड़ा गया है. एसपी ने यह भी कहा कि फरार आरोपितों की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जायेगी. वे लोग पुलिस पर हमला कर बच नहीं सकते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें