Advertisement
ग्रामीणों ने किया अधिकारियों पर जमकर पथराव
पंचायत चुनाव . वोटिंग का समय समाप्त हो जाने पर ग्रामीणों ने मतपेटी ले जाने का किया विरोध, घंटों जाम की सड़क मसौढ़ी : मतदान का समय खत्म होने के बाद भी मतदान करने के जिद पर अड़े ग्रामीणों ने मंगलवार को मतदान बॉक्स ले जा रहे प्रशासन पर रोड़ेबाजी कर दी, जिससे एसडीओ का […]
पंचायत चुनाव . वोटिंग का समय समाप्त हो जाने पर ग्रामीणों ने मतपेटी ले जाने का किया विरोध, घंटों जाम की सड़क
मसौढ़ी : मतदान का समय खत्म होने के बाद भी मतदान करने के जिद पर अड़े ग्रामीणों ने मंगलवार को मतदान बॉक्स ले जा रहे प्रशासन पर रोड़ेबाजी कर दी, जिससे एसडीओ का गार्ड व एक सिपाही घायल हो गये. रोड़ेबाजी में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. पुलिस हवा में फायरिंग करते हुए किसी प्रकार मतपत्र के बक्से को ले जाने में सफल रही.
इधर इसके विरोध में ग्रामीणों ने मसौढ़ी-पितवांस रोड स्थित कोरियावां के पास सड़क जाम कर दिया. पुलिस बाद में ग्रामीणों को खदेड़ कर जाम को किसी तरह खत्म कराया. इस संबंध में पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी कर रही थी. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को अपराह्न तीन बजे मतदान का वक्त खत्म होने के बाद प्रखंड की नूरा पंचायत के कोरियावांगढ़ मतदान केंद्र से भी मतपत्र बॉक्स मतदानकर्मी व्रजगृह में जमा करने के लिए ले जाने लगे, लेकिन कोरियावांगढ़ के ग्रामीणों ने अभी भी मतदान कराने की जिद कर बॉक्स को ले जाने का विरोध किया.सूचना पाकर मौके पर एसडीओ आनंद शर्मा भी पहुंचे और उद्घोषणा कर मतदान का वक्त खत्म होने की दुहाई देते हुए बॉक्स को ले जाने देने का आग्रह ग्रामीणों से किया, लेकिन इस पर ग्रामीण नहीं मानें और प्रशासन पर रोड़बाजी कर दी.
रोड़ेबाजी में एसडीओ का गार्ड व एक पुलिसकर्मी घायल हो गये और कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये. पुलिस ने हवा में गोली दागते हुए किसी प्रकार मतपत्र बॉक्स को ब्रजगृह तक पहुंचाया. इसके विरोध में ग्रामीणों ने कारियावां मोड़ के पास मसौढ़ी-पितवांस सड़क मार्ग को जाम कर दिया. दो घंटे बाद पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ कर जाम हटवाया. इधर , भदौरा पंचायत के एक प्रत्याशी द्वारा भी भदौरा के पास मसौढ़ी -पाली मार्ग जाम खत्म करने की सूचना है.
आत्मरक्षा में पुलिस को करनी पड़ी फायरिंग
इस संबंध में मसौढ़ी थानाध्यक्ष अरुण कुमार अकेला ने बताया कि सड़क जाम करने वाले लोग जबरन बोगस वोट करने की कोशिश कर रहे थे,जबकि मतदान का समय समाप्त हो चुका था. मतपेटी लाने के दौरान लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. पुलिस आत्मरक्षा के लिए तीन राउंड हवाई फायरिंग की. इस संबंध में पुलिस सड़क जाम के अलावा पथराव करने की प्राथमिकी दर्ज कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement