Advertisement
मुखिया प्रत्याशी की पुत्री की गला दबा कर हत्या
मसौढ़ी : प्रखंड की लखनौर बेदौली पंचायत की मुखिया प्रत्याशी पार्वती देवी की 13 वर्षीया पुत्री निशि कुमारी की हत्या सोमवार की सुबह में अपराधियों ने घर में घुस गला दबा कर कर दी. उसके बाद बदमाशों ने शव को घर की नवनिर्मित शौचालय की टंकी में डाल दिया. घटना भगवानगंज थाना क्षेत्र के गफरीचक […]
मसौढ़ी : प्रखंड की लखनौर बेदौली पंचायत की मुखिया प्रत्याशी पार्वती देवी की 13 वर्षीया पुत्री निशि कुमारी की हत्या सोमवार की सुबह में अपराधियों ने घर में घुस गला दबा कर कर दी. उसके बाद बदमाशों ने शव को घर की नवनिर्मित शौचालय की टंकी में डाल दिया. घटना भगवानगंज थाना क्षेत्र के गफरीचक की है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. इस संबंध में पार्वती देवी ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
घटना का कारण चुनावी रंजिश बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस घटना को संदेहास्पद मान रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक प्रखंड की लखनौर बेदौली पंचायत के निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य बालकेश्वर बिंद की पत्नी पार्वती देवी इस बार मुखिया पद की प्रत्याशी है.
रामकेश्वर बिंद ने बताया कि वह बीते रविवार की देर रात तक अपनी पत्नी के लिए जनसंपर्क अभियान में थे. घर में उसकी पत्नी व बच्चे थे और वे घर की छत पर सो रहे थे. आरोप है कि इसी बीच पांच बदमाश घर में घुस आये और उसकी पत्नी का मुंह कपड़ा से बंद कर दिया. भयवश पत्नी एक कमरे में जा छिपी. इधर बदमाशों ने निशि की गला दबा कर हत्या कर दी और शव को घर की नवनिर्मित शौचालय की टंकी में फेंक दिया.
इस बाबत सिटी एसपी, पूर्वी सायली धूरत ने बताया कि वादी पक्ष कीओर से पहले पुत्री के गायब होने की सूचना दी गयी और फिर उसका शव उसके घर की नवनिर्मित शौचालय की टंकी से बरामद हुआ. वादी पक्ष के बदलते बयान से घटना के मूल कारण को लेकर फिलहाल संदेह व्याप्त है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व अनुसंधान के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement