पटना : प्रभात खबर व मगध अस्पताल का मेगा हेल्थ जांच शिविर रविवार को लगेगा. इसमें शहर के कई प्रसिद्ध चिकित्सक रोगियों का मुफ्त इलाज करेंगे. हार्ट रोगियों का इलाज डॉ आरके अग्रवाल व डॉ अजय सिन्हा, जबकि न्यूरो का डॉ रविभूषण शर्मा करेंगे. महिला रोगियों की जांच के लिए डॉ रीता सिन्हा मौजूद रहेंगी.
फिजिशियन के रूप में डॉ आरके सक्सेना, डॉ अमित सिन्हा व डॉ मुकेश कुमार की टीम रहेगी. गठिया से ग्रसित रोगियों का इलाज डॉ आमिर अहसन, हड्डी रोगियों का डॉ अरुण कुमार व डॉ रंजीत सिंह करेंगे. दांत की जांच डॉ संजय संथालिया करेंगे.
मगध अस्पताल के एमडी गोपाल खेमका का इसमें महत्वपूर्ण योगदान होगा. कैंप में डॉ राजीव कुमार, डॉ ज्ञान रतन, डॉ श्री नारायण, डॉ चंदन किशोर व डॉ इरफान भी मरीजों का इलाज करेंगे. मधुमेह, हीमोग्लोबिन, किडनी आदि की मुफ्त जांच की जायेगी. हार्ट रोगियों का इसीजी भी मुफ्त किया जायेगा.