Advertisement
प्राचार्य परेशान, साइबर कैफे में देने पड़ रहे प्रति बच्चा 50 रुपये
पटना : नौवीं में आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है. ऐसे में कोई बच्चों से डिटेल लेने का काम कर रहा हैं, तो कोई साइबर कैफे में बच्चों का ऑनलाइन आवेदन भरने का काम कर रहा है. पर, इन सबों के बीच स्कूल प्राचार्य की परेशानी बढ़ गयी हैं. वे बच्चों का ऑनलाइन आवेदन के लिए […]
पटना : नौवीं में आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है. ऐसे में कोई बच्चों से डिटेल लेने का काम कर रहा हैं, तो कोई साइबर कैफे में बच्चों का ऑनलाइन आवेदन भरने का काम कर रहा है. पर, इन सबों के बीच स्कूल प्राचार्य की परेशानी बढ़ गयी हैं. वे बच्चों का ऑनलाइन आवेदन के लिए प्रति बच्चा कैफे को 50 रुपये तक दे रहे हैं.
स्कूलों की मानें, तो सरकार का सख्त आदेश है कि आवेदन नि:शुल्क भरा जाना है. पर स्कूल में न तो कंप्यूटर है और न ही शिक्षक. ऐसे में स्कूलों को इसके लिए साइबर कैफे की मदद लेनी पड़ रही है. पर, कैफे में एक बच्चा के आवेदन के लिए उन्हें 50 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं. विभाग की
ओर से न तो इस संबंध में कोई अतिरक्त राशि की व्यवस्था की गयी है और न ही कंप्यूटर और प्रिंटर की सुविधा दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement