12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया प्रत्याशी ने चाकू मार दो को किया लहूलुहान

बख्तियारपुर : प्रखंड की डोमा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी गणेश साव ने दो व्यक्ति को चाकू मार कर लहूलुहान कर दिया. वहीं, जख्मी पक्ष के लोगों ने भी गणेश साव व उसके एक अन्य समर्थक दिनेश साव को लाठी डंडों से पीट–पीट कर लहूलुहान कर दिया. घटना डोमा पंचायत के रामनगर गांव की है. जानकारी […]

बख्तियारपुर : प्रखंड की डोमा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी गणेश साव ने दो व्यक्ति को चाकू मार कर लहूलुहान कर दिया. वहीं, जख्मी पक्ष के लोगों ने भी गणेश साव व उसके एक अन्य समर्थक दिनेश साव को लाठी डंडों से पीट–पीट कर लहूलुहान कर दिया. घटना डोमा पंचायत के रामनगर गांव की है. जानकारी के अनुसार डोमा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी व राम नगर निवासी गणेश साव और बुधन साव के बीच पूर्व से ही जमीन विवाद चल रहा था. शनिवार को इस विवाद को सुलझाने के लिए गणेश साव के दरवाजे पर दोनों पक्षों की पंचायत बुलायी गयी.
पंचायत में लगभग सहमति बन जाने के उपरांत गणेश साव ने चुनाव में बुधन साव को अपने पक्ष में प्रचार करने के साथ ही वोट देने की शर्त रख दी, पर बुधन साव ने इस शर्त को मानने से इनकार कर दिया. बुधन साव के इनकार करने पर गणेश साव आगबबुला हो उठा और घर से चाकू निकाल कर बुधन साव व मंटू साव पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. चाकू मारने की सूचना मिलते ही बुधव साव के लोग भी जुट गये तथा गणेश साव व दिनेश साव को लाठी- डंडों से पीट- पीट कर जख्मी कर दिया. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर दोनों पक्षों ने सालिमपुर थाने में एक -दसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है .
खुसरूपुर में 51 पंचायत प्रत्यािशयों पर प्राथमिकी दर्ज
खुसरूपुर. प्रखंड की सूकरवेगचक, बैकटपुर व मासीमपुर पंचायत के 51 प्रत्‍याशियों पर शनिवार को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी. मिल रही शिकायतों के मद्देनजर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी ने इन पंचायतों का दौरा किया तथा काफी संख्या में बैनर-पोस्‍टर देखा.
अंचल पदाधिकारी ने पुलिस बल के सहयोग से बैनर- पोस्‍टर को हटवाया और जब्‍त कर लिया. उन्‍होंने बताया कि प्रत्‍याशियों को दो बार प्रशिक्षण शिविर में आदर्श आचार संहिता से अवगत कराया गया था और स्‍पष्‍ट रूप से बैनर- पोस्‍टर नहीं लगाने का निर्देश दिया गया था. इसके बावजूद प्रत्‍याशियों ने जान-बूझ कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि अन्‍य पंचायतों में भी निरीक्षण कर लगे बैनर -पोस्‍टर को हटाया जायेगा.
आचार संहिता में जब्त हुईं कार व बाइक : पटना सिटी. पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार को एसडीओ योगेंद्र सिंह द्वारा पटना सदर प्रखंड के पांच पंचायत में अभियान चलाया गया. एसडीओ ने बताया कि अभियान के दौरान एक कार, दो बाइक,लाउडीस्पीकर व माइक को जब्त किया गया. साथ ही दर्जनों जगहों पर से बैनर- पोस्टर को भी हटाया गया. अभियान दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुली, सबलपुर, कोठिया, पुनाडीह व फतेहपुर पंचायत में चलाया गया.
सिमरा में बूथ लूटने में सात गये जेल:फुलवारीशरीफ. रामपुर फरीदपुर पंचायत के सिमरा गांव के बूथ संख्या तीस पर असामाजिक तत्वों द्वारा बूथ लूटने के मामले में पुलिस ने पकड़े गये सभी सातों को जेल भेज दिया है . इनमें देवेंद्र कुमार ,ललित शर्मा , रंधीर कुमार , राकेश कुमार , अमरेश कुमार, विपिन कुमार व राजानाथ शामिल हैं. इसके अलावा पचास अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें